Today Betul News : पिता से विवाद के बाद खाई में कूदा बेटा, बचाने दोस्त ने भी लगाई छलांग

Son jumps into ditch after dispute with father, friend also jumps to save him

Today Betul News: बैतूल। पैसों को लेकर पिता से विवाद के बाद बेटा गुस्से में आकर खाई में जान देने के लिए कूद गया। उसे बचाने के लिए दोस्त ने भी खाई में छलांग लगा दी। दोनों को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। 
घटना बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनारा की है। जहां पिता से बेटे की पैसे को लेकर विवाद हो गया विवाद में गुस्साए बेटे ने खाई में छलांग लगा दी जिस को बचाने के लिए युवक के दोस्त भी खाई में कूदा। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित परते उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कनारा का  उसके पिता से शनिवार शाम को पैसे को लेकर विवाद हो गया। विवाद में  पिता ने बेटे पर थप्पड़ जड़ दिया।   जिस कारण गुस्साए बेटे ने अपने दोस्त रमेश धुर्वे को पिता से विवाद के कारण खाई में कूदकर जान देने का कहा और गांव के पास खाई की ओर चला गया। दोस्त भी उसे समझाने के लिए पीछे गया लेकिन तब तक वह खाई में कूद गया था। दोस्त भी उसको बचाने के लिए  खाई में कूद गया।
दोनों को गंभीर चोट आई जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस को दी।  एंबुलेंस से घायलों को देर रात जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button