MP CM NEWS : तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री आएंगे बैतूल, पुलिस परेड मैदान पर कार्यक्रम में शामिल होंगे

MP CM NEWS: On April 3, the Chief Minister will come to Betul, will participate in the program at the police parade ground

CM -Shivraj Sing Chouhan – Program -बैतूल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को बैतूल आएंगे। यहां वे लाड़ली बहना सम्मेलन, भू अधिकार पट्टों का वितरण करने के साथ विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा अब तक इस संबंध में कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को दोपहर एक बजे अमरकंटक से हेलीकाप्टर से बैतूल के लिए रवाना होंगे। बैतूल में जामठी के पास बनाए गए हेलीपेड पर 2.35 पहुंचेंगे अौर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यहां से 17.45 बजे वे हेलीकाप्टर से बैतूल से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पुलिस परेड मैदान में तैयारी प्रारंभ हो गई है। यहां पर टेंट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। शनिवार को सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, विधायक योगेश पंडाग्रे और कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में एक लाख लोगाें को एकत्र करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

जामठी में बनाया हेलीपेड

मुख्यमंत्री के बैतूल आगमन को लेकर ग्राम टिगरिया जामठी में हेलीपेड बनाया गया है। बैतूल शहर में प्रशासन हेलीकाप्टर उतारने के लिए कोई जगह की तलाश नहीं कर पाया है। इसी वजह से कार्यक्रम स्थल से करीब पांच किमी की दूरी पर हेलीकाप्टर उतारा जाएगा।

कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए पुलिस के द्वारा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान तय किए गए हैं। ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास आमला, मुलताई, प्रभातपट्टन क्षेत्र की 150 बसों को खड़ा किया जाएगा। कृषि उपज मंडी बडोरा में आठनेर क्षेत्र की 80 बसें, उदय परिसर डान बास्को के पास भीमपुर, चिचोली, हरदा, टिमरनी, भैंसदेही की 510 बसें, पारदी ढाना में बैतूल की 150 बसें, गाेठना पेट्रोल पंप के पास घोड़ाडोंगरी, सारनी, रानीपुर क्षेत्र की 430 बसें, न्यू बैतूल स्कूल मैदान पर शाहपुर और नर्मदापुरम की 300 बसों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल तय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button