Betul : मृतक लेक्चरर के परिजनों से मिले पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल
उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाने का दिया आश्वासन
बैतूल। आठनेर के एक निजी कॉलेज में लेक्चरर के पद पर पदस्थ लल्लू माथनकर की संदेहास्पद मौत के मामले में बुधवार को पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल मृतक के परिजनों से मिलने उनके विनोबा वार्ड स्थित निवास पर पहुंचे। श्री खंडेलवाल के साथ विकास वार्ड के पार्षद एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता भी परिजनों से मिलने पहुंचे थे। श्री खंडेलवाल ने लल्लू माथनकर के परिजनों की बात सुनने के बाद आश्वत किया कि इस दुःखद घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Betul : पुलिस कस्टडी में लेक्चरर की संदिग्ध मौत का आरोप, गंज थाना में परिजनों ने मचाया हंगामा… यह पढ़े
बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले पुलिस लल्लू माथनकर को उदय परिसर में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी। तब से वह घर नहीं लौटा था। मृतक के बड़े भाई अजाब माथनकर के मुताबिक आठ दिन पहले पुलिस कर्मी लल्लू को चोरी के मामले में उठा लाई थी। तब से वह पुलिस हिरासत में ही था। मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने घर आकर बताया की लल्लू की मौत हो गई है।