Betul News- बिजली के कनेक्शन काटे तो महिलाओं ने रोक दिया अफसरों का वाहन

Women stopped officers' vehicle when electricity connection was cut

Women -stopped- officers’- vehicle बैतूल।मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बैतूल जिले के चंदोराखुर्द मार्ग पर अवैध कालोनी में दिए गए बिजली के कनेक्शन काट दिए। इससे कालोनी के रहवासी भड़क गए। महिलाओं ने बिजली कंपनी के अधिकारियों का वाहन राेक लिया और बिजली की सप्लाई प्रारंभ करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

लोगों का कहना है कि वे जिस स्थान पर वर्षों से रह रहे हैं पहले वहां पर खेत था और बिजली कंपनी ने स्थाई कनेक्शन प्रदान किए थे। अब कालोनी बन गई है जिसकी वजह से कंपनी के द्वारा अवैध कालोनी होने का हवाला देकर उन्हें अंधेरे में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। हंगामे के बाद अधिकारियों ने शपथ पत्र देने के लिए कहा और अपना पीछा छ़ुड़ाया। मुलताई में चंदोराखुर्द मार्ग पर स्थित कालोनी में आठ लोगों के घरों के बिजली कनेक्शन लाईन मेन द्वारा काटे तो सभी रहवासी भडक़ गए तथा दो लाईन मेन सहित वाहन चालक का रास्ता रोकते हुए कहा कि जब तक लाईन नही जोड़ी जाएगी जाने नही देंगे। कंपनी के जेई ने मौके पर पहुंचकर समझाईश दी जिसके बाद कर्मचारियों को जाने दिया।

जेई एनके रहंगडाले ने बताया कि कालोनी अवैध है जिसमें औपचारिकताएं पूर्ण नही होने पर विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। उपभोक्ताओं का तर्क है कि उन्हें वर्षों पहले स्थाई कनेक्शन दिया गया था इसके बावजूद कनेक्शन काटे गए हैं जिससे वे परेशान हैं। कंपनी के अनुसार कालोनाईजर को पहले से नोटिस दिया जा चुका है इसके बावजूद उनके द्वारा औपचारिकता नही पूर्ण की गई जिसके बाद ही लाईन काटी गई है। अब कालोनाईजर द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से एक से डेढ़ माह में औपचारिकताएं पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button