Demarcation News : राजस्व विभाग की नाकामी: दो साल में भी तीन किमी मार्ग का नही कर पाया सीमांकन
Failure of Revenue Department: Could not demarcate three km road even in two years
बिना सीमांकन के ठेकदार बना रहा आड़ी-तिरछी सड़क
बैतूल। कलेक्टर के सीधे नियंत्रण वाले राजस्व विभाग में अफसर कितनी संजीदगी से काम कर रहे हैं इसका प्रमाण बैतूल अनुविभाग में ही देखने को मिल रहा है। जन प्रतिनिधियों के द्वारा स्वीकृत कराई गई तीन किलोमीटर लंबाई की एक सड़क का सीमांकन करने में बैतूल अनुविभाग के अफसर दो साल में भी समय नही निकाल सके हैं। हद तो यह है कि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बैतूल द्वारा वर्ष 2021 से लेकर फरवरी 2023 तक 8 पत्र एसडीएम बैतूल को लिख डाले हैं। इन पत्रों को एसडीएम ने रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है। राजस्व विभाग की मनमानी और असहयोग के कारण ठेकेदार द्वारा जितनी जगह मौजूद है उतने में ही आड़ी तिरछी सड़क बनाकर अपना काम पूरा किया जा रहा है। ना तो आज तक कलेक्टर ने इस मनमानी पर कोई संज्ञान लिया है और ना ही जिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क स्वीकृत कराकर वाहवाही लूटी है वो कोई ध्यान देने की जहमत उठा रहे हैं।
बैतूल जिला मुख्यालय से मात्र छह किमी की दूरी पर बैतूलबाजार से चिखल्या आठनेर मार्ग का निर्माण वर्ष 2020 में स्वीकृत किया गया है। दो करोड़ 32लाख रूपये से अधिक लागत की तीन किमी लंबी सड़क का काम 12 माह में पूरा होना था लेकिन 26 माह बाद भी अधूरा ही है।
सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा:
तीन किमी लंबाई की इस सड़क पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। कहीं पर तो सड़क की सरकारी जमीन पर मकान तक बना लिया गया है। ऐसे लोगों के द्वारा कब्जा हटाया भी नही जा रहा है और ना ही सड़क का निर्माण निर्धारित चौड़ाई में करने दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अफसर भी आंखे बंद कर राजस्व विभाग पर दोष मढ रहे हैं।
बैतूलबाजार (अम्बेडकर वार्ड) से चिखल्दा होते हुए आठनेर रोड भोगीतेड़ा चौराहा तक लं. 2.80 कि.मी. मार्ग का सीमाकंन करने के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ द्वारा जनवरी 2021 से लेकर 2 फरवरी 2023 की अवधि में 8 पत्र लिखे गए हैं। एक भी पत्र को एसडीएम बैतूल के द्वारा देखने तक की जहमत आज तक नही उठाई गई है। 29 जनवरी 2021को एसडीएम बैतूल को म.प्र. शासन का स्वीकृति पत्र समेत सीमांकन के लिए पत्र लिखा गया था। इसके बाद 7 सितंबर 2021, 4.01.2022, 15.03.2022, 19.12.2022 को भी पत्र लिखा गया। 2 फरवरी 2023 को लिखे गए अंतिम पत्र में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने एसडीएम बैतूल से कहा है कि उपरोक्त संदर्भित पत्रों का अवलोकन करे। उक्त मार्ग की स्वीकृति इस विभाग को प्राप्त हुई है। वर्तमान में मार्ग निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग का सीमाकंन किये जाने बाबत् आपको बार-बार स्मरण कराया गया है परंतु सीमाकंन की कार्यवाही आज दिनांक तक अपेक्षित है। मार्ग निर्माण में भू-स्वामी द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही हैं। इस कारण मार्ग का सीमाकंन किया जाना अतिआवश्यक है। अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि शीघ्र मार्ग का सीमाकंन करने कष्ट करे ।
वर्जन
हम क्या कर सकते हैं। जमीन राजस्व विभाग की है, जिसे सीमांकन के लिए लगातार पत्र लिखे जा रहे हैं। जितनी जगह जहां मिल रही है ठेकेदार सड़क बना रहा है।
सी मैथ्यू, उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग बैतूल।