Leopard Attack : पेड़ से उतरकर जंगल में भागा तेंदुआ, ग्रामीणों को वापस लौटने का डर
The leopard ran into the forest after getting down from the tree, fearing to return to the stake

Leopard –Attack– Betul – बैतूल। गेंहू के खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने दो किसानों पर हमला कर दिया और जब वन विभाग की टीम उसे भगाने गई तो डिप्टी रेंजर और नाकेदार पर भी झपट्टा मारकर घायल कर दिया। बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल में आने वाली शाहपुर रेंज के आमागोहान में चार लोगों को घायल कर तेंदुआ गायब हो गया।
तलाश में जुटे ग्रामीण और वन विभाग की टीम को शाम को तेंदुआ एक पेड़ पर छिपकर बैठा नजर आया। उसकी निगरानी की जाने लगी। रात दो बजे तक वह पेड़ पर ही बैठा रहा। इसके बाद अचानक गायब हो गया। 13 वनकर्मी मौके पर जमे रहे और पेड़ पर बैठे तेंदुए की निगरानी करते रहे लेकिन वह कब गायब हुआ इसका किसी को पता ही नही चला। रात को जब तेंदुए के पेड़ और उसके आसपास नहीं होने की बात पता चली तो वन अमले ने आसपास सर्चिंग की लेकिन कहीं भी तेंदुआ नहीं था ।
शुक्रवार सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम के साथ उत्तर वनमंडल के 13 वनकर्मियों ने जब आसपास सर्चिंग की तो शहतूत के एक गीली जमीन वाले खेत में तेंदुए के पगमार्क मिले। इन पगमार्क का पीछा करते हुए जब वनकर्मी आगे बढ़े तो 20 पगमार्क उन्हें और मिले। ये पगमार्क केवलाझिर के घने जंगलों की ओर गए हैं जिससे यह आंकलन लगाया जा रहा है कि तेंदुआ केवलाझिर के जंगल में चला गया होगा।
उत्तर वन मंडल के डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि ड्रोन से सर्चिंग की लेकिन कैमरे में कहीं भी तेंदुआ नहीं दिखा है। तेंदुए की मॉनिटरिंग में लगभग 13 वनकर्मियों को लगाया था। रात के समय लगभग 2 बजे तेंदुआ केवलाझिर के जंगलों की ओर निकल गया। सुबह उसके पगमार्क की सर्चिंग की गई थी जो जंगल की ओर जा रहे थे। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने भी ड्रोन कैमरे से सर्चिंग की लेकिन वह कैमरे में कैद नहीं हुआ।
वापस आने का डर
इस समय खेतों में गेंहू, चना की फसल कटाई में किसान और मजदूर जुटे हैं। ऐसे में तेंदुए की मौजूदगी और चार लोगों पर हमला करने की घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की मानें तो एक बार जिस इलाके में तेंदुआ आ गया है उसके दोबारा लौटने की संभावना बनी हुई है। यदि खेतों में फसल के भीतर छिपकर बैठ गया तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। हालांकि वन विभाग के द्वारा सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।