Forest News : ताप्ती रेंज में वन अमले की लापरवाही से कट गया सागौन, राजस्थान से बरामद करने का दावा

Today Betul News: बैतूल। बैतूल जिले के पश्चिम वन मंडल में आने वाले महूपानी के जंगल को सागौन माफिया ने अपने निशाने पर ले रखा है। वहां से पिछले महीने वन अमले की लापरवाही से बड़ी मात्रा में सागौन के पेड़ों की कटाई कर दी गई। कटाई के बाद सागौन वाहनों में भरकर जिले की सीमा से बाहर आसानी से ले भी गया। अब वन विभाग दावा कर रहा है कि महू पानी से काटी गई सागौन को राजस्थान के हरिपुरा गांव की आरा मशीन से बरामद कर लिया गया है। वन विभाग के हत्थे एक आरोपी ही आ पाया है।
वन विभाग के अफसर इस पूरे मामले को छिपाने में लगे हुए हैं। कारवाई करने की जानकारी तक मीडिया को देने से बचते रहे। बड़ी मात्रा में सागौन की कटाई के बाद भी अब तक जिम्मेदारों और माफिया से मिली भगत करने वालों की खोजबीन नही हो सकी है।
बताया जा रहा है कि हरदा जिले की विश्नोई गैंग ने खंडवा के भूरा के लिए 22 से अधिक सागौन के पेड़ों की कटाई की थी। वन विभाग की टीम ने जांच के बाद भूरा को पकड़ा और उससे की गई पूछताछ के बाद यह सामने आया कि महू पानी से काटा गया सागौन राजस्थान के भीलवाड़ा में हरिपुरा पहुंचाया गया है। टीम ने हरिपुरा जाकर आरा मशीन से सागौन जब्त किया है। वन विभाग को कितना सागौन मिला है इसकी नपाई करने के बाद ही पता चल पाएगा।
वन विभाग की टीम यह दावा कर रही है कि माफिया को हरिपुरा में कारवाई करने के लिए रवाना होने की जानकारी मिल गई थी इसी के कारण सागौन की चिराई की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम वन मंडल का जंगल माफिया के निशाने पर लंबे समय से है। वन विभाग की पल पल की खबर माफिया को मिलती है। कुछ वर्ष पहले माफिया ने एक ट्रक सागौन काटकर परिवहन का प्रयास किया था। इसमें सफल ना होने पर सागौन सहित ट्रक को आग लगा दी गई थी। इस घटना के बाद भी वन विभाग के अफसरों द्वारा गिरोह को पकड़ना तो दूर, उनके सहयोगियों को भी नही तलाशा जा सका है यही वजह है कि माफिया लगातार जंगल काट रहा है।
कौन लंबे समय से जमा है ?
महूपानी के जंगल को माफिया द्वारा लगातार उजाड़े जाने से एक सवाल जरूर उठ रहा है कि इतने बड़े अमले, जांच नाकों के बाद भी कटाई हो जाती है और राजस्थान तक सागौन पहुंचाया भी जाता है। बिना स्थानीय सहयोग के यह संभव नजर नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि वन विभाग के अफसरों को इस बात की पड़ताल करना होगा कि लंबे समय से इस रेंज में कौन जमे हुए हैं।