Bookies Arrested : बैतूल शहर में चार स्थानों पर छापा, आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाल को नोटिस देने के बाद कोतवाली पुलिस कर रही सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
Bookies Arrested In Betul : बैतूल। जिला मुख्यालय पर सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला स्तरीय टीम को कार्रवाई करने के लिए भेजा था और बड़े सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद छह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा दी गई थी। इतना ही नहीं कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी को नोटिस थमाकर जवाब मांगा गया था। इस कार्रवाई के बाद कोतवाली पुलिस को सटोरिये मिलने लगे हैं और ताबड़तोड़ कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
बीती रात पुलिस ने शहर के चार अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की। चार स्थानों पर दबिश देकर सट्टा अंक लिखते हुए कुल आठ सटोरियों व उनके एजेंटो को पकडा गया। सभी के विरूद्ध अलग अलग चार प्रकरण कायम कर करीब 21,208 रूपये और सट्टा पर्चियां जप्त की गईं हैं।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए सटोरियों में तुषार मालवीय पिता राकेश मालवीय, उम्र 19 साल निवासी लोहिया वार्ड बैतूल, रोहित भटट पिता मंशाराम भटट उम्र 23 साल निवासी कृष्णपुरा वार्ड गोली मोहल्ला कोठी बाजार बैतूल, अब्दुल सलीम पिता अब्दुल कलाम उम्र 49 साल निवासी आजाद वार्ड टिकारी बैतूल, रोहित उर्फ रविशंकर पिता किशोर पाल उम्र 25 साल निवासी दुर्गा वार्ड खंजनपुर, सुरेन्द्र सिंह पिता रुपसिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी साई मंदिर मोती वार्ड टिकारी बैतूल, अनस खान पिता अमीन उम्र 28 साल निवासी शिवाजी कोठी बाजार बैतूल , तनवीर उर्फ आमाज कुरैशी पिता मोविन कुरैशी उम्र 28 साल निवासी शिवाजी वार्ड कोठी बाजार बैतूल और निखिल घोडके पिता सुरेश घोडके उम्र 26 साल निवासी प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल शामिल हैं। सभी सटोरियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर थाने से एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।