Health Worker Strike : स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल पर किया हनुमान चालीसा पाठ
संकट मोचन के चरणों में ज्ञापन रखकर अधिकारियों को प्रेरणा देने के लिए की प्रार्थना

Today Betul News : बैतूल। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन संकट मोचन हनुमान जी को अपनी पीड़ा बताई। इसके साथ ही इन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हनुमान जी के चरणों में ज्ञापन रखकर अधिकारियों को प्रेरणा देने की प्रार्थना की। वहीं जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र बैतूल के सामने धरना स्थल पर समस्त हड़ताली स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन किया गया।
गौरतलब है कि न्यू बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी 12 सूत्रीय मांगों के लिए लगातार पांच दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, जिला सचिव बलदेव बर्डे, श्रवण परते, मनीष श्रीवास, महेंद्र चौरसिया, निर्मला बोड़खे, रूखमणी सोनी, जानकी पंडोले, ललिता पांडे, उर्मिला आठोले,लता कवडकर, मुन्ना लाल इवने, रेखा मालवीय, इंद्राणी वर्मा, रीता उइके, निशा तिवारी, रूखमणी अतुलकर बिस्टोरी शैलू, आनंदी पवार, बसन्त साहू, बसन्त चौधरी,एचपी तिवारी,मनोज सिंह उइके, इन्द्रकला परते, मेहर प्रभा परमार, पार्वती पवार, शशि दुबे, सुरेशलता राने, कृष्णा पाटिल, मोहन लाल साकरे, ललिता बारस्कर, माधुरी तुबकर, रोशनी चढ़ोकार, सरोज सिंह, संगीता धुर्वे, निशा धुर्वे, सखशांति उइके, रितु पोटफोड़े, शुशीला धुर्वे, ख्यालीराम धामोड़े,नारायण नायक उपस्थित रहे।