Man And Woman Hanged : घने जंगल में फांसी पर लटके मिले युवक-युवती के शव, तीन दिन से थे गायब
Betul Crime News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घने जंगल के बीच फांसी के फंदे पर युवक और युवती के शव लटके मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे , संभवत: उनके द्वारा इसी के कारण एक साथ जान देने का फैसला लिया है। हालांकि पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है जिससे मौत का वास्तविक कारण सामने आ जाएगा। इसके अलावा पुलिस अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बालईमाल के पास गवाझड़प के जंगल में घोघरा नदी के किनारे गुरुवार शाम को पेड़ पर दो शव लटके देखे गए थे। मछली का शिकार करने के लिए नदी पर गए ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो उनकी पहचान ग्राम बालई माल का लिप्पू धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र 25 साल और बालई रैय्यत निवासी गुन्ता बाई पिता सुखदेव उम्र 20 साल के रूप में की गई। रात होने और घने जंगल के बीच घटनास्थल होने से वहां तक वाहन नहीं पहुंच पाए। ऐसे में शवों को शुक्रवार सुबह उतारा गया और ग्रामीणों की मदद से तीन किमी पहाड़ी रास्ते से कंबलों में रखकर सड़क तक लाया गया। पुलिस ने दोनों शवों का चिचोली के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
आरंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों मंगलवार से घर से गायब थे और परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे जबकि लिप्पू की एक वर्ष पूर्व ही शादी भी हो गई थी। मंगलवार को वह कहीं शादी में जाने का कहकर घर से निकला था। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।