Betul News : स्वर्ण रथ पर नगर भ्रमण पर निकलेगें मेंहदीपुर बालाजी
बैतूल में पहली बार चलित लेजर शो, विजय धमाल बैंड, भारत बैंड, बालाजी डीजे मचायेंगे धमाल
Betul News Today – बैतूल। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर गुरुवार को को सायं 5 बजे कोठी बाजार स्थित हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने से मेंहदीपुर बालाजी महाराज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी महाराज का स्वर्ण आभा वाला महाभारत कालीन रथ बन चुका है जिसे मुम्बई और बैतूल के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है तथा रथ में विशेष नक्काशी का कार्य किया गया है। समिति द्वारा इस बार लगातार चौथे वर्ष लगातार अमरावती के प्रसिद्ध सांस्कृतिक ढोल बुलवाये जा रहे हैं। पिछले वर्षो में सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र रहें ढोल पथक जिसमें युवक- युवती बड़े- बड़े ढोल, ध्वजा, नगाड़े लेकर बजाते हैं। इस बार समिति द्वारा अमरावती के प्रसिद्ध रूद्रावतार ढोल पथक को बुलवाया गया हैं जो बालाजी महाराज की रथयात्रा में विशेष प्रस्तुति देंगे। समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं भक्तों की सुविधा को देखते हुए श्री मेंहदीपुर बालाजी के रथ के रस्सों की लंबाई दो सौ फिट किया गया है। बालाजी के रथ को महिला एवं पुरूष अलग-अलग रस्सों से खीचेंगे। यात्रा प्रतिवर्षानुसार श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड स्कूल से निकलकर गंज के बड़ी माता मंदिर पर समाप्त होगी।
बैतूल के न्यू विजय बैंड, न्यू भारत बैंड, बालाजी डीजे का रहेगा जलवा
समिति के निहार दीक्षित ने बताया कि श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की रथ यात्रा में समिति द्वारा रथ यात्रा में बालाजी के भजनों की विशेष प्रस्तुती देने के लिये बैतूल के प्रसिद्ध न्यू विजय बैंड तथा न्यू भारत बैंड को लगवाया गया है। जिसमें बैतूल तथा नागपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे, वहीं विशेष लाईटिंग की व्यवस्था की गई हैं और बालाजी डीजे भी अपनी विशेष प्रस्तुती देंगे।
बैतूल में पहली बार होगा चलित लेजर शो
इस बार श्री मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा में बैतूल में पहली बार चलित लेजर शो अपनी विशेष प्रस्तुती देगा वहीं रूद्रावतार ढोल पथक में लगभग 80 लडक़े-लड़कियों का समन्वय होता हैं जो बड़े-बड़े ढोल, ध्वजा, घंटा आदि बजाते हुये अपनी प्रस्तुती दी जायेंगी। इस ग्रुप के अधिकतर युवा इंजीनियर, डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं।
पांच जगह होगी महाआरती, मिलेंगे पवित्र जल के छींटे
श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की महाआरती का आयोजन पांच स्थानों पर किया जा रहा है पहली महाआरती श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने, दूसरी महाआरती दीक्षित निवास थाना रोड़ पर तीसरी महाआरती लल्ली चौक पर चौथी महाआरती बिजासनी माता मंदिर पर तथा पांचवी महाआरती यात्रा समाप्त होने पर माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप पर की जायेगी। आरती के पश्चात बालाजी महाराज के पवित्र छीटें दिये जायेंगे।
बालाजी को श्रद्धालु लगायेंगे अर्जियां
श्री मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर में भक्त अपनी अर्जी एक छोटे से कोरे लाल कपड़े में दस रूपये के सिक्के ,11 चावल के दाने के साथ एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखकर चढ़ाते है वहीं बैतूल में निकल रही बालाजी के रथ में भक्त अपनी अर्जी लगा सकते है। प्रतिवर्षानुसार समिति द्वारा श्रद्धालुगण द्वारा लगाई गई अर्जियां श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान के दरबार में पहुंचाई जाती है जो भक्त स्वयं भगवान बालाजी महाराज राजस्थान के मंदिर में नहीं जा पाते है वह रथयात्रा में अपनी मनोकामना की अर्जी लगाकार भेंट करते है।
2 क्विंटल बूंदी के प्रसाद का लगेगा भोग, बंटेगी महाप्रसादी
श्री मेंहदीपुर बालाजी हनुमान जी के बाल रूप में विराजित है तथा श्री मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर में बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जाता है जिस कारण इस वर्ष समिति द्वारा 2 क्विंटल बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जायेगा तथा 1000 कचौड़ी का महाभोग भी बालाजी महाराज को अर्पित किया जायेगा जो यात्रा मार्ग पर भक्तों को वितरित किया जायेगा।