Betul news:सूर्यवंशी ढोलेवार कुन्बी समाज ने किया शक्ति प्रदर्शन
संगठन की युवा कार्यकारिणी गठित होने के बाद शहर में निकाली विशाल वाहन रैली
BETUL NEWS : बैतूल। सूर्यवंशी ढोलेवार कुन्बी समाज ने शहर में विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके पूर्व सूर्यवंशी ढोलेवार समाज मंगल भवन बडोरा में समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के उत्थान को लेकर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं युवा संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में अजय गंगारे जिला अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश सरले को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि ढोलेवार कुनबी समाज की राजनीतिक, प्रशासनिक उपेक्षा की जा रही है। संख्या बल होने के बावजूद किसी भी राजनीतिक पार्टी एवं सरकार द्वारा समाज की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संगठन ने इसी उद्देश्य से महारैली निकालकर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण किया।
समाज द्वारा निकाली गई विशाल वाहन रैली में सूर्यवंशी ढोलेवार कुनबी समाज युवा संगठन के रेखाराम पुंडे मुखिया, अरविंद पटेल मुखिया, मनमोहन पारधे मुखिया, नारायण सरले पूर्व जिला अध्यक्ष, रेवती प्रसाद सरले जिला अध्यक्ष, लीलाधर पारधे मुखिया, अजय गंगारे नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष युवा संगठन, ओमप्रकाश सरले नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, प्रीतेश गंगारे ब्लॉक अध्यक्ष, कपिल गंगारे ब्लॉक अध्यक्ष, अर्जुन पुंडे ब्लॉक अध्यक्ष, गोपीचंद पारधे ब्लॉक अध्यक्ष, विशेष सहयोगी महेश पारधे, राजेंद्र साठे, बंटी पारधे, राकेश गंगारे, आयुष गंगारे, राजा राम ठाकुर, प्रकाश गंगारे, सेवाराम गंगारे, पवन ठाकरे, हर्षित गंगारे, शिवपाल गंगारे, लोकेश रावत, रोहित गंगारे, दीपक कापसे, राकेश धामोडे, महेंद्र कापसे, नीरज सरले, दयाल गंगारे, शिव गंगारे ओम अड़ाऊ, सीताराम महाले, कुशांक सरले, बांटेजी धामोडे, कृष्णा रावते प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इन मार्गो से निकली वाहन रैली
विशाल वाहन रैली सुबह 11 बजे सूर्यवंशी ढोलेवार समाज मंगल भवन बडोरा से प्रारंभ होकर शहर के गेंदा चौक, कारगिल चौक, कोठी बाजार, बस स्टेण्ड, लल्ली चौक, कलेक्ट्रेट होते हुए शिवाजी चौक, हिरानी चौक गंज से कांतिशिवा चौक, विजय भवन होते हुए पुनः सूर्यवंशी ढोलेवार समाज मंगल भवन बडोरा पर समाप्त हुई।