बैतूल मंडी भाव : गेंहू के दामों में आया उछाल, 2550 रूपये ऊंचे दाम पर बिका
दिनांक 5 अप्रैल 2023 का बैतूल मंडी भाव

Today Mandi Bhav Betul: बैतूल। गेंहू के दामों में तेजी आ रही है। बुधवार को बैतूल की कृषि उपज मंडी में गेंहू ऊंचे में 2550 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बिका है। न्यूनतम दाम 1860 रूपये प्रति क्विंटल रहे हैं। मंडी में कुल 17390 बोरे की आवक हुई। अधिकांश किसानों की उपज 2141 रूपये प्रति क्विंटल की प्रचलित दर पर बिका है।
देखें मंडी में अन्य उपज के दाम



