Accident News : बैतूल जिले में दो बाइक की टक्कर में नपाकर्मी सहित 2 की मौत, एक गंभीर

Accident News: In Betul district two bike collision killed 2 including civil servant, one serious

Accident In Betul : बैतूल। जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई से मासोद मार्ग पर पेट्रोल पंप और ज्ञान मंदिर के पास मंगलवार रात में दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। एक बाइक पर सवार होकर नपा कर्मी शंकर पिता सूरज देशमुख पंप क्रमांक पांच पर ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे और  हिवरखेड़ निवासी सुशील वागद्रे और राजू बारस्कर  बाइक से हिवरखेड से मुलताई जा रहे थे।
तभी रास्ते में मुलताई पेट्रोल पंप के पास दोनों की बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।  जिसमें शंकर देशमुख और दूसरे बाइक सवार राजू बारस्कर की मौत हो गई। सुशील को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंपकर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button