MP News : मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा चमक विहीन और पतला गेंहू
MP News: Shinless and thin wheat will be bought on support price in Madhya Pradesh

Support Price MP: बैतूल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी फायदे की खबर आई है। वर्षा और ओलावृष्टि के कारण बड़े क्षेत्र में गेंहू की फसल प्रभावित हुई है। गेंहू के दानों में चमक खत्म हो गई है और फसल के तेज हवा से जमीन पर गिरने से दाना पतला हो गया है। ऐसे में किसानों को चिंता सता रही थी कि वे समर्थन मूल्य पर गेंहू बेच पाएंगे या नहीं।
मध्यप्रदेश में एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी का काम प्रारंभ हो गया है। किसानों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने समर्थन मूल्य पर चमक विहीन और पतला हो चुका गेंहू भी खरीदने की स्वीकृति दे दी है। इससे बड़ी संख्या में किसानों को राहत मिल जाएगी। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में गेहूं खरीदी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में ओला और बारिश से प्रभावित किसानों का चमक विहीन गेहूं भी सरकारी केंद्रों पर खरीदा जाएगा।
2611 अहाते बंद
गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में नई आबकारी नीति में शराब के अहाते बंद करने का फैसला किया गया था। प्रदेश में 2,611 शराब के अहाते बंद हो चुके हैं।धर्मस्थल, स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के दायरे में आने वाली 232 शराब दुकानों को भी हटा दिया गया है।
यह निर्णय भी हुए
- प्रदेश में खुले हुए बोरवेल, कुएं और बावड़ी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR की जाएगी।
- 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। 16 अप्रैल को ग्वालियर में ‘अंबेडकर महाकुंभ’ के नाम से बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।
- कैबिनेट ने सीहोर जिले के बुधनी में नवीन मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए ₹714.91 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
- प्रदेश में लाड़ली बहना योजना को लेकर बहनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब यह अभियान जनता का अभियान बन गया है।
- लाड़ली बहना योजना में प्रदेश भर में अब तक 47 लाख से अधिक पंजीयन हो चुके हैं।