Betul Collector: बैतूल कलेक्टर के सख्त निर्देश : 7 दिन में टीएल निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर 500 रुपए की पेनाल्टी लगाई जाएगी

Betul Collector’s strict instructions 7 दिन में टीएल प्रकरणों का निराकरण नहीं किए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर प्रति प्रकरण 500 रुपए की शास्ति अधिरोपित की जाएगी। सभी विभागों के अधिकारी पूरी गंभीरता से टीएल प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा की बैठक में बैतूल कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में समयावधि प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण विभागों की नियमित विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करें। बैठकों में विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति , जनशिकायतों का निराकरण एवं विभिन्न विभागीय मुद्दों पर समीक्षा कर प्रगति लाई जाए। सभी अनुविभागों के लिए बैठकों का रोस्टर जिला स्तर से जारी किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि वर्तमान में राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं हैं। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व वसूली में प्रगति लाए। उन्होंने यूथ सर्वेयर को सक्रिय कर फार्मर रजिस्ट्री में भी गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रति यूथ सर्वेयर प्रतिदिन 10-10 फार्मर रजिस्ट्री किया जाना सुनिश्चित कराएं। जिसके लिए सर्वेयर को निर्धारित भुगतान भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से पात्रों को लाभान्वित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप भी आयोजित किए जाएं।

 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए की जिला चिकित्सालय सहित सभी मैदानी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चौबंद रहें। मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। चिकित्सा एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी स्टाफ निर्धारित शिफ्ट अनुसार समय पर पहुंचे। सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर अपने मुख्यालय पर ही निवास करें,यह सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार सभी शासकीय कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं पाए जाने पर संबंधित विभाग के जिला अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के शासकीय कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण भी करें।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि जिले के जनजातीय ग्रामों में अभियान चलाकर वंचित पात्र व्यक्तियों को केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इन ग्रामों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन कराएं। कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का सुचारू रूप से संचालन कराएं।

जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंडोवर कराएं। हर घर जल सर्टिफिकेशन के काम में गति लाएं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों के आधार लिंकेज और ई केवाईसी में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए की जनशिकायतों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पांच नवंबर तक 80 प्रतिशत शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सोयाबीन उपार्जन एवं जिले में खाद,बीज की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा कर उपार्जन संबंधी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button