मंडी भाव- बैतूल: गेहूं के न्यूनतम दाम में आई तेजी, 1900 रुपये प्रति क्विंटल बिका
सोमवार 17 अप्रैल की बैतूल मंडी में आवक और भाव की जानकारी
Today Betul; Mandi Bhav: बैतूल। गेहूं के दामों में अनिश्चितता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होने के बाद भी मंडी में समर्थन मूल्य से कम दाम पर अधिकांश किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है।
सोमवार को बैतूल की कृषि उपज मंडी में गेहूं के न्यूनतम दाम में आंशिक तेजी देखी गई है। व्यापारियों ने गेहूं की न्यूनतम बोली 1900 रुपये प्रति क्विंटल से प्रारंभ की और अधिकतम 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर खत्म की। सोमवार को मंडी में गेहूं की आवक 9098 बोरा की हुई जिसमें से अधिकांश गेहूं 2046 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया है।