Mandi Bhav Today Betul : छह दिन मंडी में नहीं होगी खरीदी, सोमवार को 1600 रुपये पर आए मक्का के दाम
Mandi Bhav Today Betul : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कृषि उपज मंडी में 29 अक्टूबर मंगलवार से तीन नवंबर तक खरीदी का काम बंद रहेगा। दीपावली के लिए मंडी में हम्मालों और व्यापारियों के द्वारा कामकाज नहीं किया जाएगा। चार नवंबर को शुभ मुहूर्त की खरीदी की जाएगी।
सोमवार को बैतूल के बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी में मक्का के दाम अचानक लुढ़कर 1600 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। मंडी में मक्का की आवक 17896 बोरा की हुई जिसकी नीलामी न्यूनतम दर 1600 रुपये से लेकर अधिकतम 2332 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई।
मंडी में सोमवार को सोयाबीन की आवक 3510 बोरा की हुई जिसकी नीलामी न्यूनतम 3000 रुपये से लेकर अधिकतम 4390 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।