Train Accident: स्टेशन पर नही उतर पाए तो पिता ने बेटी के साथ ट्रेन से लगा दी छलांग, दोनों को आई गंभीर चोट
नीट की परीक्षा दिलाकर भोपाल से मुलताई लौट रहे थे पिता– पुत्री

Today Accident News: बैतूल। मुलताई रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से पिता और पुत्री ने छलांग लगा दी। प्लेटफार्म पर गिरने से दोनों को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल बेटी को नीट की परीक्षा दिलाने के बाद ट्रेन में सवार होकर भोपाल से मुलताई लौटते समय नींद लग गई। ट्रेन मुलताई स्टेशन पर रुकी लेकिन दोनों की नींद नहीं खुली। ट्रेन के रवाना होने पर जब उन्हें अहसास हुआ तो हड़बड़ी में उठे और ट्रेन की धीमी रफ्तार होने से दोनों ने कूदने का फैसला कर लिया। अपना सामान प्लेटफार्म पर फेंकने के बाद पहले बेटी और फिर पिता चलती ट्रेन से कूद गए। घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। पिता को ज्यादा चोट आने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई तहसील के ग्राम मासोद निवासी मारोती पिता लक्ष्मण राव (55) अपनी बेटी प्रीति (20) को नीट की परीक्षा दिलाने के लिए भोपाल लेकर गए थे। रविवार रात में दोनों गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर वापस मुलताई आ रहे थे। ट्रेन में दोनों को नींद लग गई।
जैसे ही ट्रेन मुलताई स्टेशन से चलने लगी अन्य यात्रियों ने उन्हे स्टेशन आने की जानकारी देकर उठाया। जब तक वह दोनों उतरने का प्रयास करते उससे पहले ही ट्रेन प्लेटफार्म के आखिर में पहुंच गई थी। हड़बड़ाहट में दोनों ने ट्रेन से कूदने का फैसला कर लिया। बेटी प्रीति अपना सामान लेकर पहले कूद गई और उसके पीछे पिता ने भी चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर छलांग लगा दी।
प्लेटफार्म पर गिरने से दोनों को सिर, हाथ, पैर में चोट आई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और दोनों को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । प्राथमिक उपचार के बाद मारोती को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।