Thief Caught In CCTV : बेफिक्र चोर, कपड़ा दुकान में घुसकर की चोरी , काउंटर पर बैठकर नापे रूपये
शाम को पुलिस अफसर सड़क पर घूमे, रात में चोर ने कपड़ा दुकान को बनाया निशाना

Betul Crime News: बैतूल। नगर में शनिवार शाम को पुलिस के आला अफसरों से लेकर थानों के पुलिसकर्मी विभिन्न सड़कों पर घूमे और जनता को अहसास कराया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है। रात में ही चोरों ने पुलिस के इस नवाचार की पोल खोलते हुए गंज की एक कपड़ा दुकान को अपना निशाना बना डाला।
पुलिस की कथित सतर्कता से चोर इतने बेफिक्र हो गए कि दुकान में चोरी करने के बाद काउंटर पर बैठकर इत्मीनान से चोरी की गई रकम नापी। यह सब सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है और अब पुलिस इसके आधार पर खोजबीन कर रही है।

बैतूल जिला मुख्यालय के गंज क्षेत्र में शनिवार रात रेडीमेड कपड़ा दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 23 हजार 700 रुपये और कुछ चिल्लर चोरी कर ली। साड़ी सरोवर के नाम से कपड़ा दुकान का संचालन करने वाले संतोष तोमर ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से चढ़कर भीतर प्रवेश कर लिया। दुकान में रखे नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।

संचालक संतोष तोमर ने बताया कि जब सुबह दुकान पहुंचे और काउंटर देखा तो दो काउंटर में रखे हुए 23 हजार 700 रूपये और चिल्लर गायब थे । जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए एक चोर नजर आ रहा है । जिसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरी के बाद वहीं काउंटर के पास बैठकर वह पैसे नापते हुए भी सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है ।
सूचना पर गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले और एसडीओपी सृष्टि भार्गव मौके पर पहुंचे और पूरी दुकान का निरीक्षण किया । गंज थाना टीआई एबी मर्सकोले जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की यह जो साड़ी सरोवर दुकान है इसमें नाइट में एक अज्ञात चोर ने कुछ पैसे चुरा कर ले गए हैं।
दुकान के पीछे का शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया है। जिसके बाद में काउंटर में रखे कैश को चुरा कर ले गया है ।अभी हम सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रहे हैं ।चोर ने मुंह पर कपड़ा बांधा है इसलिए अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसको जल्दी हम पकड़ लेंगे।