Samvida Karmi Hadtal News : चौथे दिन भी जारी रही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल
Contract health workers' strike continues on the fourth day
बैतूल। जिले के आठ सैकड़ा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन रूप से हड़ताल का रुख अपनाते हुए अपनी मांगों के लिए आंदोलनरत है। आंदोलन के चौथे दिन शुक्रवार को 4 संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनुराधा बारंगे, अंजली मोहबे, डॉ चिरोंजी लाल कवड़े, गजराज रघुवंशी क्रमिक रुप से भूख हड़ताल पर रहे, जिनका संविदा कर्मचारियों की ओर से राखी बारपेटे, जयश्री अडलक, गनपत झोड़, कोमल वाड़ीवा, दीपक झारिया ने स्वागत किया।
गौरतलब है कि शुक्रवार एनीमिया कार्यक्रम का तृतीय चरण चालू किया गया एनिमिक बच्चो की स्क्रीनिंग,खून की जांच, आवश्यक उपचार, रिपोर्टिंग की जानी होती है लेकिन जिले के 800 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर होने से एनीमिया अभियान प्रभावित होने का आंशिक असर नज़र आया।