Ipl Satta : आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों सहित सात गिरफ्तार
मुलताई पुलिस द्वारा की गई सट्टा व आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही

Ipl Satta News Betul: बैतूल। जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सभी थाना क्षेत्रों में कारवाई के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। इसका असर भी कुछ थाना क्षेत्रों में नजर भी आ रहा है। मुलताई थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों सहित सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मीडिया बैतूल ग्रुप पर भेजे गए प्रेस नोट के अनुसार 27 अप्रैल को मुलताई में अलग अलग टीम गठित कर अवैध सट्टा व आईपीएल सट्टा कि कस्बा मुलताई में जगह जगह दबिश देकर अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाते हुए राजेश पिता सुभाष पवार उम्र 39 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड मुलताई और ताज मोहम्मद पिता आपाक मोहम्मद उम्र 48 साल निवासी पीर मंजिल चौक आमला को परमण्डल जोड़ रेल्वे फाटक के पास परमण्डल से पकड़ा गया। दोनों के पास से 2 मोबाईल, हिसाब किताब की कॉपी व नकदी 44300 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से आईपीएल सट्टा चलाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

पांच सटोरिए पकड़े गए:
मुलताई पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा चलाने की सूचना पर मुलताई में अलग – अलग जगह टीम दबिश देकर पांच सटोरियों को पकड़ा है। इनमें विक्रांत पिता मुन्नालाल बोबड़े उम्र 32 साल निवासी मुलताई, पप्पू पिता नंदू प्रजापति निवासी गांधी वार्ड मुलताई , सचिन पिता सुभाष पंवार राजीव गांधी वार्ड मुलताई , रूपेश पिता लखनलाल परिहार निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई और मिथून पिता हल्दर बंगाली निवासी बंगाली कॉलोनी मुलताई शामिल हैं। इनको अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी के कब्जे से मोबाईल एवं नकदी कुल राशि 16146 रूपये जब्त सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही कि गई। सभी प्रकरणों में सट्टा खायबाज दिलीप पठाड़े के विरूध्द धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही कि गई है ।
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई में पदस्थ निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा, उनि उत्तम मस्तकार, उनि जी.एस. मण्डलोई, उनि वंसज श्रीवास्तव रक्षित केन्द्र बैतूल, उनि अश्विनी चौधरी, सउनि रणधीर सिंह राजपुत, प्र. आर. 485 रामानंद, प्र. आर. 411 निलेश सोनी, प्र.आर. 181 सुशील धुर्वे, आर. 703 प्रदीप कहार, आर. 441 देवा धुर्वे, म. आर. 697 वच्छला की भूमिका सराहनीय रही है ।