Betul News : एयरगन नहीं कट्टे का बुलेट निकाला मृतक के शरीर से, जांच में जुटी पुलिस, दोस्तों से हो रही पूछताछ

Betul News: Bullet not made of air gun was removed from the body of the deceased, police engaged in investigation, interrogation of friends

बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के गौठाना इलाके में मृतक मोहक कोकाश के शरीर से पोस्टमार्टम में बुलेट निकली है। जबकि मरणासन्न बयान में उसने एयरगन से फायर होने और छर्रा लगने का बयान दिया था। बुलेट निकलने से यह स्पष्ट हो गया है कि मृतक मोहक पर एयरगन से नहीं, कट्टे से गोली चली थी।

  • Airgun Fire : पेट में घुसा एयरगन का छर्रा , इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की मौत… यह पढ़े

पोस्टमार्टम में उसके शरीर से बुलेट निकलने के बाद कोतवाली पुलिस नए सिरे से जांच में जुट गई है। मृतक के साथियों के अलावा परिजनों से पूछताछ कर वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है। कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि मृतक मोहक कोकाश के शरीर से बुलेट निकली है। यह बुलेट कट्टे से चली होना सामने आ रहा है। घटना के समय मृतक के साथ राहुल देशमुख और संस्कार ताम्रकार मकान की छत पर मौजूद थे। उनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं बत नागपुर से पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण सामने आएगा। टीआई ने बताया मृतक द्वारा मरने से पहले खुद के हाथों से एयरगन का ट्रिगर दबने का बयान दिया था, लेकिन उसने यह बयान क्यों दिया गया। इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button