Today Betul News : पति दोस्तों से करवाता था पत्नी का शारीरिक शोषण, देवर भी भाभी को बनाता था दुष्कर्म का शिकार

Today Betul News: Husband used to get his wife physically abused by friends, brother-in-law also used to make sister-in-law a victim of rape

बेटी की मौत के बाद मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की शिकायत

बैतूल। जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में 18 अप्रेल को हुई एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने बेटी की हत्या करने की बात कही है। बेटी को बेचने साहित पति पर अपने ही दोस्तों से पत्नी के शारीरिक शोषण और देवर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत एसपी से कर कार्रवाई की मांग की है।

एसपी से शिकायत में परिजनों ने बताया बेटी की शादी वर्ष 2011 में ग्राम जावरा निवासी युवक से की थी। 18 अप्रेल को उसकी बेटी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी। बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना नहीं दी। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि दामाद खुद सामने रहकर अपनी पत्नी का शारीरिक शोषण दोस्तों से करवाता था। मृतिका का देवर भी उससे बलात्कार करता था। बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वर्ष 2017 में रुपए की मांग के चलते मृतिका पिता ने अपना खेत बेचकर 5 लाख रुपए दामाद को पीथमपुर में घर बनाने के लिए दिए थे। मृतिका को पहले 3 लाख रुपए में पुनासा के एक परिवार में बेच दिया ग था। जिसकी जानकारी होने पर मृतिका का भाई उसे पुलिस की मदद से छुड़वाकर लाया था। मायके पक्ष के लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button