IPL Satta News: आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले अभिनव उर्फ अमर आर्य, कालू सिंधी और दमोह के रंजीत राय पर मामला दर्ज

चिचोली के अभिनव आर्य को नेहरू पार्क चौपाटी के पास से पकड़ा, 10 लाख का लेनदेन मिला

Betul Crime News: बैतूल। आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद थानों की पुलिस को कारवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार को चिचोली के अभिनव उर्फ अमर आर्य को पुलिस ने बैतूल के नेहरू पार्क की चौपाटी से गिरफ्तार किया है।
उसके द्वारा बताई गई जानकारी पर बैतूल गंज के कालू सिंधी और दमोह के रंजीत राय द्वारा आईपीएल का सट्टा खिलाने के लिए लिंक, पासवर्ड और चुकारा देना पाया गया है। पुलिस ने इस आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों के विरुद्ध 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया,। जिसमें लाखों रूपयों के लेनदेन का खुलासा हुआ है। आईपीएल सट्टे का  नेटवर्क दमोह,  भोपाल, इंदौर, इटारसी, बैतूल तक फैला होने के साक्ष्य मिल रहे हैं ।
पुलिस को मंगलवार रात के  सूचना प्राप्त हुई थी कि नेहरू पार्क चौपाटी के पास एक अभिनव उर्फ अमर नाम के एक व्यक्ति द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है। सूचना के आधार पर गंज थाना पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए नेहरू पार्क चौपाटी पहुंचकर संदेही अभिनव उर्फ अमर पिता अजय आर्य उम्र 35 साल नि. विकास नगर बस स्टैंड चिचोली को पकड़ा।
उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि कालू सिंधी निवासी गंज एवं रंजीत राय निवासी दमोह द्वारा अलग अलग बैंक खातों, एव मोबाईल नंबरों द्वारा आईपीएल क्रिकट मैचों पर सट्टे के रुपये पैसे लिंक एवं पासवर्ड खरीदने तथा चुकारा देने की बात स्वीकार की। उसके पास  सियोमी एवं वन प्लस कंपनी के मोबाईल फोनों को चेक किया गया जो फोन में आईपीएल सट्टे के रुपये पैसों के लेनदेन अलग- अलग समय एवं दिनांक पर विभिन्न राशियों के कुल 10,00,000/- रू ( दस लाख रूपये) के लेनदेन का आनलाईन ट्रांजेक्शन होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से सियोमी एवं वन प्लस कंपनी के दो मोबाईल फोन एवं नकदी 44,000 रूपये जप्त किए गए।
आरोपी अभिनव उर्फ अमर आर्य एवं उसके साथी कालू सिंधी निवासी गंज एवं रंजीत राय निवासी दमोह के विरुद्ध अपराध धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम एवं 109 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक ए.बी. मर्सकोले उप निरी. आदित्य करदाते उनि नितिन पटेल उनि वंशज श्रीवास्तव, प्रआर 351 संदीप, आर. नरेंद्र, नितिन, दुर्गेश, मनोज, जसपाल, आर. 572 अतुल, सायबर सेल आरक्षक राजेंद्र धाडसे, दीपद्र सिंह, चंद्रपाल सरयाम की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button