IPL Satta:आईपीएल सट्टा खिलाने वाले भरत गंगवानी को पकड़ा, इंदौर के साथी पर भी मामला दर्ज
IPL Satta: IPL betting owner Bharat Gangavani arrested, Indore friends also booked

Betul Crime News Today : बैतूल। जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने असामाजिक तत्वों पर कारवाई के साथ अवैध गतिविधियों को रोकने के कड़े निर्देश दिए हैं।
इसी का नतीजा है कि जिस टीम को कुछ दिनों पहले तक आईपीएल के सटोरी, किसानों के खेतों से मोटर पंप, केबल चोरी करने वाले और गोवंश तस्कर नजर ही नहीं आते थे, अब हर रोज ही मिल रहे हैं। जनता इस बदलाव की प्रशंसा तो कर ही रही है, साथ में उस टीम पर सवाल भी खड़ा कर रही है। रविवार रात पुलिस ने बैतूल के गंज इलाके से एक आईपीएल सटोरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया ग्रुप पर भेजे गए प्रेस नोट के अनुसार थाना गंज पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट मेच सट्टे पर की गई बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा की गई है। थाना क्षेत्र में हो रहे आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों के विरुद्ध 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
30 अप्रैल की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आईपीएल मैच पर टीम की हारजीत पर मोबाईल फोन से बुकिंग कर रुपये पैसों का दाव लगाकर खेल खेल रहा है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ की मदद से गंज मस्जिद चौक पर घेराबंदी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा।
जिसने अपना नाम भरत पिता विजय गंगवानी उम्र 40 साल नि. राजेंद्र वार्ड गंज का होना बताया। जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इंदौर के चंदन नामक व्यक्ति द्वारा अलग अलग बैंक खातों, एवं मोबाईल नंबरों द्वारा आईपीएल क्रिकेट मेचों पर सट्टे के रुपये पैसे लिंक एवं पासवर्ड खरीदने तथा चुकारा देने की बात स्वीकार की।
उक्त व्यक्ति के दोनों ओप्पो कंपनी के मोबाईल फोनों को चेक किया गया जो फोन में आईपीएल सट्टे के रुपये पैसों के लेनदेन अलग-अलग समय एवं दिनांक पर विभिन्न राशियों के कुल 128000/- रू (एक लाख अट्ठाईस हजार रूपये) के लेनदेन का आनलाईन ट्रांजेक्शन होना पाया गया। उक्त व्यक्ति भरत गंगवानी एवं उसके इंदौर निवासी साथी चंदन के विरुद्ध अपराध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 भादवि का पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी के दोनों ओप्पो कंपनी के मोबाईल फोनों को जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले, उप निरी. आदित्य करदाते, प्र. आर. 351 संदीप, प्र. आर. 79 मयूर, प्र. आर. 567 सचिन, आर. 572 अतुल की विशेष भूमिका रही।