Viral Video: छत पर चढ़ तो गया, लेकिन उतरना भूल गया “सांड”
नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
Viral Video: आमतौर पर आपने जानवरों को सड़क पर चलते या फिर किसी के घर में ही घुसते हुए देखा होगा। लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि वे छत पर चढ़ जाएं। यह अजीबोगरीब मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक घर की छत पर सांड चढ़ गया। घर की छत पर सांड को देख हर कोई भौचक्के रह गए। ऐसे में सांड को नीचे उतारने के लिए नगर निगम की टीम को बुलाना पड़ा। सांड को छत पर देखने के बाद पहले तो मकान मालिक ने सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांड को उतारने के लिए कड़ी मशक्कत की। सूझ–बूझ हमेशा काम आती है ऐसा ही यहां पर हुआ। जब सांड पूरी तरह से सुरक्षित उतर गया, तो लोगों ने राहत की सांस ली। सांड को उतारना एक चुनौती साबित हो रही थी। लोगों की भीड़ भी वहां एकत्रित हो गयी थी। निगम कर्मचारियों ने जैसे तैसे सांड के सिंग पर रस्सी बांधकर करीब घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद उसको नीचे उतारा।
यह है पूरा मामला-
दरअसल, छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग के गया नगर वार्ड के गली नंबर 4 में दो सांड आपस में लड़ रहे थे। गली में ही कुलेश्वरी बाई साहू का घर है। घर के छत की सीढ़ी सड़क से लगी हुई है, यहां दरवाजा भी नहीं है। एक सांड सीढ़ियों से होकर छत पर चढ़ गया। छत पर सांड को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे नीचे उतारने की काफी कोशिशें की लेकिन वो छत पर ही इधर-उधर घूमता रहा।
इसके बाद कुलेश्वरी ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद लीना देवांगन को दी। पार्षद ने क्षेत्र में सफाई का काम कर रहे निगम के चार सफाई कर्मियों को बुलाया। सफाई कर्मियों ने सांड के एक सिंग पर रस्सी बांधा और रस्सी खींचकर उसे सीढ़ी से ही नीचे उतारा।