IPL Satta : आईपीएल का सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियो को पकड़ा, डेढ़ लाख का लेनदेन मिला
IPL Satta: Three bookies caught playing IPL betting, got a transaction of 1.5 lakh
Betul News Today: बैतूल। बैतूल शहर सहित जिले में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सभी थाना क्षेत्रों में कारवाई के निर्देश दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर ipl का सट्टा खेलने की सूचना पर पुलिस ने कारवाई की है। पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोबाइल, 12500 रूपये नकद बरामद किया गया है। इसके साथ ही मोबाइल में डेढ़ लाख रुपए के लेनदेन का भी पता भी आरंभिक जांच में सामने आया है।
पुलिस मीडिया ग्रुप पर थाना कोतवाली के प्रेस नोट में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी (आई.पी.एस.) के द्वारा आईपीएल क्रिकेट के सट्टे की रोकथाम व सटोरियो के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित कर वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व मे आईपीएल सट्टे की धरपकड हेतु टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा 24 अप्रैल की रात मुखबिर सूचना के आधार पर खंजनपुर के नागदेव मंदिर के पास बैठकर आईपीएल मैच पर रूपयो की हारजीत को लेकर सट्टे का दांव लगा रहे तीन व्यक्तियो को पकड़ा।
इनमें देवेन्द्र पिता सुम्मत उइके उम्र 25 निवासी खेडला किला थाना गंज बैतूल , राजेश उर्फ राजा पिता चिरोंजीलाल पाल उम्र 43 साल निवासी खंजनपुर बैतूल और शिवदर्शन पिता अशोक नागले उम्र 20 साल निवासी कोसमी बैतूल शामिल हैं। तीनो व्यक्तियो के पास से बरामद मोबाइल फोन में key-11 एप डाऊनलोड होना पाया गया और एप के माध्यम से आपस में खेले जाने वाले आईपीएल के आनलाइन सट्टे का हिसाब किताब मिलना पाया गया तथा आरोपियो के विरुद्धअ पराध क्रमांक 256/2023 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।
देवेन्द्र पिता सुम्मत उइके उम्र 25 निवासी खेडला किला थाना गंज बैतूल , राजेश उर्फ राजा पिता चिरोंजीलाल पाल उम्र 43 साल निवासी खंजनपुर बैतूल और शिवदर्शन पिता अशोक नागले उम्र 20 साल निवासी कोसमी बैतूल के पास से तीन मोबाइल फोन व नकद 12,500 रूपये समेत करीब 1,50,000 रुपये का आनलाइन सट्टे का लेनदेन प्रारंभिक जांच पर पाया गया है। अग्रिम अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य व भूमिका के आधार पर इस कृत्य में शामिल अन्य व्यक्तियो को भी आरोपी बनाया जाएगा।
इस कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रवि ठाकुर, सउनि अरुण यादव, आरक्षकगण हीरालाल, मुकेश व सायबर सेल के राजेन्द्र धाडसे व दीपेन्द्र की विशेष भूमिका रही।