Plot Given To The Bride: ऐसा दानवीर जिसने 63 कन्याओं को कन्यादान में दिए प्लाट
आदिवासी समाज की परंपरा को मजबूत बनाने बेशकीमती जमीन का दान किया
Inspirational News : बैतूल । बदलते परिवेश में अपनी सामाजिक परंपराओं को और मजबूत करने, उनका नई पीढ़ी पालन करे इसकी चिंता करने वाले बिरले ही हैं। इनमें भी समाज के लिए अपना सब कुछ लुटा देने का जज्बा किसी एक के पास ही होता है। ऐसा ही एक शख्स बैतूल जिले में है जिसने एक नही बल्कि 63 कन्याओं के सामूहिक विवाह संपन्न कराए और उन्हें कन्यादान में करीब ढाई लाख रुपए से अधिक कीमत का 750 वर्ग फुट का प्लाट दिया।
अखिल गोंडवाना महासभा द्वारा मंगलवार को स्थानीय हमलापुर में गोंडवाना विवाह और भूदान सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत सरियाम ने इसमें प्रत्येक कन्या को घर बनाने कन्यादान में जमीन के दान पत्र प्रदान किए गए। हेमंत सरियाम ने 63 कन्याओं का विवाह सामाजिक रीति रिवाज के साथ कराया।
शहर के गोठाना क्षेत्र में 750 वर्गफीट के भूखंड का दानपत्र आवास के लिए दिया। दोपहर 12 बजे आदिवासियों के देव पापेन का और मुठवा पूजन किया गया। इसके बाद अंगापेन दर्शन के साथ दोपहर दो बजे से शदी की रस्में शुरू हुई। विवाह संपन्न कराने के बाद भूदान पत्र प्रदान किया गया।