Crime News Betul : केरपानी के हनुमान मंदिर से हम्माल उखाड़कर ले गए थे दानपेटी, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया
मंदिर से हनुमान जी का मुकुट और आंखें निकालकर ले गए थे चोर
Today Betul News : बैतूल। जिले में आस्था के प्रमुख केंद्र केरपानी स्थित श्री हनुमान मंदिर में दानपेटी उखाड़कर दान राशि चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर में चोरी करने वाले तीनों कृषि उपज मंडी बडोरा में हम्माली का काम करते थे और मंदिर में आने वाले दान को देखकर चोरी करने की योजना बनाई थी।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 20 अप्रैल को रात में केरपानी के हनुमान मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड कर एवं मंदिर परिसर में रखी दान पेटियों के ताले तोड़कर एवं एक दान पेटी को चोरी कर ले जाने के संबंध में पुजारी नौखेलाल उर्फ सोनू पिता पंडित वासुदेव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर थाना झल्लार में धारा 457,380 का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें नकाब पहने हुए चोर नजर आए। एक बाइक पर वे मंदिर तक आए थे और उसी से वापस भी गए। इसी आधार पर पुलिस की टीम लगातार तकनीकी संसाधनो एवं परंपरागत पुलिस प्रयोजनों का प्रयोग कर तलाश करती रही।
इसी दौरान छह मई को सुबह आठ बजे मुखबिर की सूचना पर संदेही भगवान सिंह एवं संजय धुर्वे को ताप्ती बारहलिंग जोड पर अभिरक्षा में लिया गया। दोनों से जब पूछताछ की गई तो उनके द्वारा मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने अपने साथी कन्हैया काकोडिया निवासी ग्राम गढ़ा के साथ मिलकर मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर नकदी 6210 रुपये एवं एक चांदी का मुकुट, चांदी की दो आंखे, दो चांदी की प्लेट, बाइक जप्त की है।
राजगढ़ का रहने वाला है मुख्य आरोपी:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर में चोरी करने वाले तीनों आरोपितों में से मुख्य अारोपी भगवान सिंह पिता घुडीलाल देशवाली उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खेडी कुरावर थाना कुरावर जिला राजगढ है।यह पूर्व में चोरी के मामले में आरोपित बनाया गया था। इसकी ससुराल बैतूल में है इसी कारण से कुछ समय से यह बैतूल में ही निवास कर मंडी में हम्माली का कार्य कर रहा था। मंडी में ही इसकी दोस्ती संजय पिता फूसा धुर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी केरपानी थाना झल्लार और कन्हैया पिता चिन्दू काकोडिया उम्र 48 वर्ष निवासी गढा थाना चिचोली से हो गई थी।
चोरी का पर्दाफाश करने में टीम पर्यवेक्षक थाना प्रभारी झल्लार अनुराग प्रकाश, उप निरीक्षक जीपी रम्हारिया, उप निरीक्षक राकेश सरियाम, आबिद अंसारी, सउनि दिलीप टांडेकर, शैलेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय वरवडे, विजेश रघुवंशी, आरक्षक हर्षवर्धन, प्रवीण, शिवराम, सोनू, राजेन्द्र धाडसे, बलराम, दीपेन्द्र, राकेश करपे, विजय चौहान, अमित सिंह की मुख्य भूमिका रही।