Betul news : केरपानी हनुमान मंदिर के पुजारी के पास करोड़ों की संपत्ति
Property worth crores with the priest of Kerpani Hanuman temple
बैतूल। केरपानी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मंदिर के पुजारी के खिलाफ मंदिर में रहते हुए करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत समिति ने झल्लार थाने में की है शिकायतकर्ता शिवप्रसाद राठौर एवं समस्त समिति सदस्य ने शिकायत आवेदन में बताया कि समिति ने पूर्व में अनावेदक श्यामनारायण अग्निहोत्री को पूजा पाठ तथा मंदिर के धार्मिक अनुष्ठान के लिए मानदेय पर रखा था परन्तु विगत छह वर्षो से बड़ी तादात में ग्रामीण भक्त जन की शिकायत है, अनावेदक श्यामनारायण द्वारा मंदिर में कथा करने के लिए अधिक राशि की मांग की जाती है, अगर कोई भक्तजन अपने साथ कोई दूसरे पंडित को लेकर आते हैं तो उनसे लड़ाई झगड़ा करके भगा देते है और उन्हें मंदिर में पूजा नहीं करने देता है। कथा करने के लिए अनावेदकगण द्वारा मांगी गई राशि देना पड़ता है। अनावेदकगण श्यामनारायण अग्निहोत्री, मिथलेश अग्निहोत्री चंदा दान पेटी में डालने से रोकते है स्वयं उनसे धनराशि ले लेते है। जबकि अनावेदक श्यामनारायण को पूर्व में ही बता दिया था कि आपको मानदेय अनुसार निश्चित मासिक राशि दी जायेगी। मानदेय प्रतिमाह अनावेदक कमांक 1 को दिया जाता है वह रिकार्ड भी समिति के पास सुरक्षित है। इन सब विषयों को लेकर समिति द्वारा कई बार अनावेदकगणों को चेतावनी दी गई। अनावेदकगण द्वारा मंदिर वाहन पूजन के लिए भी अधिक राशि ली जाती है उसका भी मंदिर समिति को कोई हिसाब नही दिया जाता है।
माचना नगर में लाखों की अचल संपत्ति
समिति के सदस्यों ने जानकारी ली तो पता चला कि अनावेदकगण द्वारा मांचना नगर भग्गूढाना में लाखो रू. का मकान बनाया है तथा करीब 3-4 प्लाट बैतूल में है । तथा एक प्लाट केरपानी तथा करीब 13 एकड जमीन केरपानी में सहित करोडों की संपत्ती अनावेदक श्यामनारायण द्वारा अपनी पत्नी और परिजनों के नाम से खरीदी गई है। जब लगातार समिति के सदस्य द्वारा बार बार समझाने के बाद भी सुधार नहीं होने पर समिति ने 16 सितंबर 2022 की बैठक में अनावेदक श्यामनारायण को पुजारी के पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। तब अनावेदक श्यामनारायण ने मौखिक रूप से 15 दिन का समय मांगा था, तब पुनः अगली बैठक में 20 मार्च 2023 को समिति ने तत्काल प्रभाव से अनावेदक श्यामनारायण को पुजारी के पद से हटाने का नोटिस दे दिया था तथा पुजारी पद पर नौखेलाल उर्फ सोनू शर्मा की नियुक्ति कर दी गई।
समिति का कहना है कि 21 मार्च 2023 को नये पुजारी की पदस्थापना कर दी। नवनियुक्त पुजारी को मंदिर में पूजा कार्य करने से अनावेदकगण तथा उनके परिजनों द्वारा रोका गया। समिति के सदस्य द्वारा नौखेलाल शर्मा को पूजा कराने की कोशिश करने पर अनावेदकगण द्वारा बडी संख्या में आसामाजिक तत्वों को बुलाकर झगडा करने का प्रयास किया गया। समिति के सदस्यों की झूठी शिकायते की जा रही है। 6 अप्रैल 2023 हनुमान जन्मोत्सव पर समिति द्वारा मंदिर में भव्य आयोजन किया जाना है परन्तु अनावेदकगण द्वारा मंदिर पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जिस कारण समिति अपना कार्य सुचारू रूप से नही कर पा रही है।
नवनियुक्त पुजारी को नहीं दिया जा रहा प्रभार
शिकायत आवेदन में बताया कि समिति के सदस्यों के आदेश की अवहेलना बार बार की जा रही है। नवनियुक्ति पुजारी को प्रभार नहीं दिया जा रहा है, केरपानी की आदिवासी समाज की महिलाओं द्वारा समझाने के दौरान अभियुक्तगण द्वारा कहा गया कि गोंड आदिवासियों को मंदिर के काम में बोलने का अधिकार नहीं है तथा श्रद्धालुओं के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। समिति के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जा रहा है जिससे लगता है कि मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति ने आग्रह किया कि अनावेदकगण को श्री हनुमान मंदिर केरपानी पर अवैध कब्जा करने से रोका जाये तथा नवनियुक्त पुजारी को प्रभार दिया जाए।