Betul News: केरपानी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में ताले तोड़कर दान पेटी ले भागे चोर
झल्लार थाना पुलिस की नाकामी से बढ़ रहे असामाजिक तत्वों के हौसले

Today Betul News: बैतूल। बैतूल जिले के केरपानी में स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने चैनल गेट के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और स्टील की दान पेटी को उखाड़कर ले भागे। मंदिर में मौजूद अन्य दान पेटियों के भी ताले तोड़कर दान राशि चोरी कर ली गई। मंदिर परिसर के अन्य हिस्सों में लगे ताले भी तोड़ डाले।

चोरी की घटना से झल्लार थाना पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लग रहा है। चोरी की सूचना मंदिर के पुजारी और समिति के सदस्यों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरों ने स्टील की बेहद वजनी दान पेटी को उखड़ा और मंदिर के पीछे स्थित तालाब में ले जाकर उसका एक हिस्सा उखाड़कर दान राशि चोरी कर ली।

पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो खेत में टूटी हुई दान पेटी मिली। अब तक की जानकारी के अनुसार मध्य रात्रि में हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। मंदिर में चांदी का मुकुट, चांदी की गदा को सब चोरों द्वारा नही चुराया गया।
मंदिर के पुजारी नोखेलाल शर्मा ने बताया कि वे गुरुवार को सुबह पूजन करने के लिए करीब पांच बजे मंदिर आए तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं। अंदर भी दान पेटी के ताले टूटे दिखे और एक दान पेटी गायब दिखी। तत्काल ही मंदिर समिति के सदस्यों को सूचना दी।
मंदिर समिति के देवीदास खाड़े ने बताया कि मंदिर में चोरी की गई है। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही रही है। दान पेटी और दान राशि के अलावा क्या क्या चोरी हुआ है इसका पता जांच के दौरान होगा।