Capture The Temple: केरपानी हनुमान मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं पुजारी, समिति ने लगाए गंभीर आरोप
Capture The Temple: Priests want to capture Kerpani Hanuman temple, committee made serious allegations
TODAY BETUL NEWS: बैतूल। जिले में लाखों भक्तों की आस्था के प्रमुख केरपानी हनुमान मंदिर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर में वर्षों से पूजा कर रहे पुजारी के द्वारा समिति के निर्णय को ताक पर रखकर कब्जा छोड़ने से इंकार किया जा रहा है। वहीं समिति के द्वारा पुजारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की जा रही है। समिति ने आरोप लगाया है कि पुजारी के द्वारा मंदिर की आड़ में लाखों की संपत्ति अर्जित कर ली है और मंदिर पर कब्जा करने की नियत से असामाजिक तत्वों को शरण दी जा रही है। कुछ दिन पहले केरपानी पंचायत के पदाधिकारियों ने पुजारी के समर्थन में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मंदिर समिति को भंग करने की मांग की थी। सोमवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों , ग्रामीणों ने पुजारी के कब्जे से मंदिर को मुक्त कराने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर की समिति गणमान्य नागरिकों ने मिलकर बनाई थी। जिसका पंजीयन वर्ष 2009 में किया है। केरपानी मंदिर सेवा समिति ने पूर्व में पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान के लिए निश्चित मानदेय पर सेवा कराने के लिए पुजारी को रखा था। उनकी नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है जिसे बिना सूचना दिए हटाने का अधिकार सेवा समिति एवं अध्यक्ष को है। पुजारी सतना जिले से आया था और उस पर विश्वास कर समिति ने मंदिर मे पूजा करने के लिए रखा था । अब वह असामाजिक लोगों एवं अपराधिक लोगों से मिलकर केरपानी मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। सेवा समिति के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को पुजारी एवं उसके साथ के लोगों से जान का खतरा निरंतर बना हुआ है।
दूसरे जिले से आकर अन्य अपराधियों से मिलकर मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। विगत वर्षो में पुजारी के खिलाफ अभद्रता एवं जबरन चंदा वसूली और मंदीर पर कब्जा किए जाने की शिकायतें आते रही हैं। जिस पर समिति में बैठक के दौरान पुजारी को ऐसा कृत्य न करने की समझाइश दी गई और समिति द्वारा पुजारी को हटाने का निर्णय लिया गया। जिससे नाराज होकर पुजारी और अन्य के द्वारा समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों को देख लेने की धमकी भी दी गई है जिसका वीडियो भी समिति के पास है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुजारी को केरपानी सेवा समिति ने निश्चित मानदेय में अस्थाई रूप से रखा था। ऐसी स्थिति में रहने वाले ने बैतूल में लाखों रुपये का मकान बनाया है।
केरपानी में लगभग 13 एकड जमीन व कई प्लाट खरीदे हैं। लाखों रुपये की संपत्ति निश्चित मानदेय पाने वाले ने कैसे बना ली इसकी जांच की जाए और आपराधिक मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही पुजारी एवं उसके सहयोगियों को तत्काल मंदिर परिसर से दूर किया जाए क्योंकि समिति ने पुजारी को हटा दिया है।