Cattle smuggling Betul: दो किमी पीछा कर कत्लखाने ले जा रहे गोवंश की बचाई जान
Cattle smuggling Betul: The life of the cow dynasty saved after chasing two km
Cattel Smugling Betul:बैतूल।आठनेर में गोवंश से भरा एक आईसर ट्रक राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है। गोवंश तस्करों द्वारा तस्करी का नायाब तरीका अपनाकर तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सतर्कता के चलते उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। तस्कर ट्रक में थर्माकोल सीट के नीचे रेता डालकर गोवंश को भरकर ले जा रहे थे। करीब 2 किलोमीटर पीछा करने के बाद ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली है जिसमें से 15 गोवंश बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि गौ तस्करी रोकने में पुलिस और प्रशासन को जितनी सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए, वह नहीं होने के कारण गौरक्षकों को सड़कों पर आना पड़ता है।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के विभाग उपाध्यक्ष रूपराव भट्टकरे ने बताया कि संगठन के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने उन्हें तस्करी की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि आईसर ट्रक आठनेर की ओर से बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था। गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और मुलताई की ओर भागने लगा। जिला सह संयोजक रूपेश्वर साहू ने बताया की गाड़ी का 2 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जैसे-तैसे ट्रक को रोका गया। लेकिन आरोपी ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया।
वाहन क्रमांक यूपी.43.सीटी.3784 से तिरपाल हटाकर देखा तो वाहन में क्रूरता पूर्वक गोवंश भरे हुए थे, थरमा कोल की शीट चारों ओर से लगी हुई थी एवं नीचे रेत डाल दी गई थी। आठनेर नगर उपाध्यक्ष पंकज दाबडे ने बताया कि वाहन को पकड़ने की सूचना पुलिस विभाग को दी गई। वाहन को आठनेर थाने ले गए वहां से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गोवंश को पारसडोह गौशाला को सौंपे गए। तस्करी को रोकने में एसआई वाहिद खान, एएसआई हितेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षक पंकज बटके, आरक्षक विशाल राजपूत, महेश नगदे, मनीष पटेल का सहयोग सराहनीय रहा।