बैरिकेड तोड़कर भाग रहे थे गोवंश तस्कर, हिंदू सेना की सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा ट्रक


बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना पदाधिकारियों को गोवंश तस्करी रोकने से बड़ी सफलता मिली है। भारत भारती के पास से आयशर गाड़ी से 47 गोवंश को मुक्त कराया है। गाड़ी के अंदर 3 गोवंश मृत अवस्था में पाए गए है। हालांकि आरोपी मौका देख कर फरार हो गए, लेकिन गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गोवंश तस्कर पुलिस बैरिकेड तोड़कर फरार हो गए थे। हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने 14 किलोमीटर पीछा करने के बाद घेराबंदी कर आयशर वाहन को पकड़ा है। गोवंश भयावाडी स्थित ताप्ती गौशाला भेज दिए गए, वहीं वाहन को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।

राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया संगठन के सिवनी जिला संयोजक नवीन चंद्रवन्शी से उन्हें गोवंश तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी कि आइसर गाड़ी में गौवश को क्रूरता पूर्वक भरकर ले ज़ाया जा रहा है। इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को दी गई और गौवश से भरी गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई। गौ तस्कर जिले की सीमा में प्रवेश कर महाराष्ट्र की ओर जाने की फिराक में थे। लेकिन राष्ट्रीय हिन्दू सेना की तत्परता से गोवंश की जान बच गई। पुलिस द्वारा नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का नाम और पता ट्रेस किया जा रहा है। गाड़ी मालिक को हिरासत में लेकर मुख्य आरोपियों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया फिलहाल फरार गोवंश तस्करों को पकड़ने के प्रयास पुलिस कर रही है।

– भारत भारती के पास घेराबंदी कर रोका ट्रक–
युवा प्रकोष्ठ ज़िला महामंत्री अमित यादवतहसील गौ रक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने पाढर से गाड़ी का पिछा करना प्रारंभ किया। उड़दन पर गाड़ी को रोकने के प्रयास में विफल रहे। उड़दन पर पुलिस बैरिकेड तोड़कर तस्कर भागने लगे। भारत भारती के पास ट्रकों से घेराबंदी करवा कर गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जब गाडी को रोका तो ड्राइवर और दो तस्कर गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गए।।प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पवार ने बताया आईसर क्रमांक MP04 BG9291 वाहन में डबल पार्टीशन में 47 नग गोवंश मुंह बांधकर भरा गया था।
— ससुंद्रा चेकपोस्ट से कैसे पार हो रहे बड़े वाहन–
विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि बैतूल जिला महाराष्ट्र के क़रीब होने की वजह से तस्करों के हौसले बुलंद है आए दिन गोवंश की गाड़ियों को संगठन पकड़कर पुलिस के हवाले कर रहा है परंतु सवाल यह खड़ा हो रहा है बड़ी गाड़ियों को बैतूल ससुंद्रा चेक पोस्ट से पार कौन करवा रहा है। इसका खुलासा पुलिस ने ज़रूर करना चाहिए।
— गेंदा चौक पर किया विरोध प्रदर्शन —
प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि गाडी को गेंदा चोक सदर लेकर आ गए थे। गाड़ी पर डले पाल को उतार कर गोवंश तस्करी का विरोध किया। गोवंश को को गोशाला भेजा गया। गोवंश तस्करी को रोकने में मध्य भारत प्रांत महामंत्री राजकुमार सेमकर, युवा प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष अनुज राठौर, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, विजय मोहकार, गौरव कोडले, रितेश कोडे, नगर समन्वय अक्की महतकर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button