Today Betul Crime News:साड़ी बांधकर छत से दुकान में घुसकर चोरों ने नकदी और सामान चोरी किया
Thieves stole cash and goods by entering the shop from the roof by tying a saree
Today Betul Crime News:बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में चोरी का नायाब तरीका सामने आया है। गंज थाना क्षेत्र में तांगा स्टैंड चौक पर स्थित दुकानों में चोर साड़ी के सहारे भीतर घुस गए और नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। मुख्य चौराहे पर स्थित दुकानों में चोरी की वारदात से व्यापारियों में बेहद गुस्सा है। पुलिस की रात्रि गश्त और सक्रियता को चोरों ने चुनौती दे डाली है। इसके पहले पंजाब बैंक में भी चोरी का प्रयास किया जा चुका है।
गंज में स्थित कल्पना जनरल स्टोर, शाह एंड संस और रमन साड़ी सेंटर में चोरों ने घुसकर अपनी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में घुसने के लिए साड़ी सेंटर के पिछले दरवाजे का उपयोग किया। यहां से साड़ियों को रस्सी जैसा बांध लिया और कल्पना जनरल स्टोर में घुस गए। यहां से ड्राज में रखी नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। अन्य दुकानों से भी चोरों ने नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
स्वैप मशीन भी ले गए चोर
नायाब तरीके से चोरी करने के लिए दुकानों में घुसे चोर एक दुकान से स्वैप मशीन भी लेकर गए हैं। दुकानों के संचालकों द्वारा अन्य सामग्री का मिलान किया जा रहा है जिससे यह पता चल सके कि चोर क्या चोरी कर ले गए हैं।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई है। साड़ी का उपयोग करने से लेकर दुकानों में घुसने और सामान चोरी करने की हरकत सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रही है।