National Voters’ Day: भारतीय लोकतंत्र का उत्सव है राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मधु चौहान
सीएमसी एलडीपी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
मजबूत लोकतंत्र बनाने का संकल्प है राष्ट्रीय मतदाता दिवस: आजाद
आठनेर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र का उत्सव है। यह दिन हर नागरिक को उसके मताधिकार का महत्व याद दिलाता है और निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। उक्त विचार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं के समक्ष रखें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 2011 में पहली बार हुआ था। यह दिन भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना की वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। इस दिन का प्रमुख उद्देश्य उन नए मतदाताओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है और मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव में नव मतदाताओं की सक्रिय तथा सुनिश्चित भागीदारी तय करने तथा मतदान के अधिकार और कर्तव्यो जानकारी प्रदान कर जागरूकता बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।लीड नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कैलाश आजाद ने कहा कि यह केवल एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि एक संकल्प है कि हम सभी अपने देश के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे। इस अवसर पर सीएमसी एलडीपी छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टरो का निर्माण किया एवं अपने प्रयोगशाला ग्रामों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परामर्शदाता गोवर्धन राने, सतीश ठाकरे, दिनेश साकरे सहित बड़ी संख्या में सीएमसी एलडीपी की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उपस्थित लोगों एवं नव मतदाताओं के द्वारा निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मताधिकार का प्रयोग करने, लोकतंत्र को मजबूत करने, मतदान के महत्व की जानकारी, जागरूकता ग्रामों तक पहुंचाने की शपथ के साथ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन व समन्वय मेंटर आशुतोष सिंह चौहान एवं आभार प्रदर्शन रूपाली पांसे ने किया।