BJP BETUL NEWS : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र आर्य बाबा ने पार्टी को अलविदा कहा
Betul Political News Today : बैतूल। जिले में भारतीय जनता पार्टी और मीडिया के बीच सेतु का काम करने वाले जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र आर्य ‘ बाबा ’ ने शुक्रवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। उनके द्वारा जैसे ही इस फैसले की जानकारी मीडिया से साझा की गई वैसे ही सभी हैरत में पड़ गए। आखिर ऐसी कौन सी वजह रही कि पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम करने वाले ‘ बाबा ’ को यह कदम उठाना पड़ गया।
हालांकि उनके द्वारा भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला को भेजे गए इस्तीफे में कोई ऐसा कारण नहीं लिखा है जिसके मायने निकाले जाएं। लेकिन उनके द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया है वह पूरी कहानी बयां कर रहे हैं। भले ही आम जन जो अर्थ निकाल रहे हैं वह सच से परे हो लेकिन एक निष्ठावान पार्टी के कार्यकर्ता का ऐसा निर्णय संगठन के लिए कारणों की खोज का विषय जरूर बन गया है।
- recovery from farmers : सहकारी बैंक के अफसरों को सीएम की घोषणा पर भरोसा नही, कर रहे किसानों से वसूली
तेज तर्रार पत्रकार रहे ‘ बाबा ’ ने जब भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी का कामकाज संभाला तो सबसे पहले पार्टी से मीडिया के रिश्ताें को प्रगाढ़ बनाने का प्रयास किया। शैलेंद्र आर्य बाबा ने भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला को भेजे इस्तीफे में कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में मेरे लिए जिला मीडिया प्रभारी के पद पर कार्य करना संभव नहीं है। पूर्व में मैंने 21 मार्च को पत्र लिखकर कार्यमुक्त करने का निवेदन भी किया था। इस पत्र के माध्यम से मैं जिला मीडिया प्रभारी के पद व भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।