सरकारीFraud : नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए एक लाख, नौकरी भी नहीं मिली, पैसा मांगने पर दे रहा धमकी
पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले पर मामला दर्ज किया
Today Betul News : बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गोधना के युवक को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की ठगी करने वाले पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोधना निवासी फुलेसिंग पिता मंगल सिंह कुमरे ने थाना चिचोली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे शानू कवडे पिता कालूराम कवड़े ने बेटे की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और एक लाख रुपये ले लिए। अब तक नौकरी भी नहीं लगवाई गई है। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420, 406, 506 का मामला दर्ज कर विवेचना की।
फुलेंसिंग कुमरे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पंचायत गोधना में रहकर मजदूरी करता है। मेरे घर शानू कवड़े पिता कालूराम कवड़े आया और कहा कि बेटे की शासकीय नौकरी लगावा दूंगा। नौकरी के नाम पर मुझसे पचास -पचास हजार रुपये लिए। एक महीने में बेटे की सोसायटी में आपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया था। करीब 15 -16 माह हो जाने पर भी नौकरी नहीं लगवाई गई। जब उससे रुपये वापस मांगे जाते हैं तो जान से मारने की धमकी और गाली गलौच की जाती है।
- recovery from farmers : सहकारी बैंक के अफसरों को सीएम की घोषणा पर भरोसा नही, कर रहे किसानों से वसूली
उसके द्वारा फुलेसिंह पिता मंगल सिंह कुमरे निवासी गोधना, श्याम किशोर धुर्वे पिता मनीराम धुर्वे निवासी अक्तीखेडा, महेश मर्सकोले पिता मुल्लाजी मर्सकोले निवासी धनियाजाम समेत अन्य लोगों के साथ भी नौकरी के नाम पर पैसा लेकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।