Betul Expulsion : प्रियंका ने समाज के अध्यक्ष को पत्र लिख कर मांगा न्याय
प्रियंका ने समाज के अध्यक्ष को पत्र लिख कर मांगा न्याय
बैतूल। आठनेर नगर पंचायत में पार्षद निष्कासन मामला सामाजिक स्तर पर भी तूल पकड़ रहा है। पार्षद प्रियंका राठौर ने राठौर समाज से न्याय की गुहार लगाई है। इसके लिए उन्होंने समाज के अध्यक्ष अनिल राठौर को पत्र लिखा। उनका कहना है कि विधायक निलय डागा के करीबी और आठनेर चुनाव के प्रभारी लवलेश बब्बा राठौर ने समाज की बेटी के साथ ही अन्याय किया है। बब्बा राठौर ने बतौर चुनाव प्रभारी यह झूठी रिपोर्ट दे दी कि उनके सहित अन्य दो महिला पार्षद ने क्रास वोटिंग की है। बाबा ने यह भी झूठ लिखा कि क्रास वोटिंग की बात हम तीनो पार्षद ने स्वीकार की है। इस तरह की फर्जी रिपोर्ट देकर हमारा निष्कासन करवा दिया। अपने राजनैतिक आका को खुश करने के लिए समाज की बेटी पर ही दगाबाजी का लांछन लगा दिया, बदनाम करवा दिया और प्रताड़ित करवाने का काम किया है।
लीकेज सुधारने के लिए खोदे हुए गड्ढे में फंसा धान से भरा ट्रक … यह पढ़े
प्रियंका राठौर का कहना कि समाज के अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को लेकर सामाजिक स्तर पर न्याय करे और जिस विधायक के इशारे पर बब्बा ने यह सब किया उसे भी समाज सबक सिखाने का काम करे, जिससे पिछड़ा वर्ग की स्वाभिमानी महिलाओ को राजनीति में कोई आगे प्रताड़ित या अपमानित करने की कोशिश न करे। वहीं समाज के वोट बैंक की वजह से बब्बा जैसे लोगो की पूछ परख होती है वरना पूंजीवादी राजनीति कितनी स्वार्थी है यह किसी से छुपा हुआ नही है।