लीकेज सुधारने के लिए खोदे हुए गड्ढे में फंसा धान से भरा ट्रक
सड़क का गढ्ढा सही तरीके से भरना भूल गए जिम्मेदार, बड़ा हादसा टला

बैतूल। शहर के कमानी गेट के पास सोमवार को धान से भरा एक ट्रक सड़क के गड्ढे में फस गया। नगर पालिका द्वारा यहां पाइपलाइन लीकेज सुधारने के लिए गड्ढा खोदकर सुधार कार्य किया गया था। इसके बाद नपा के जिम्मेदार उस गड्ढे को सही ढंग से भरना ही भूल गए। जिम्मेदारों की इस गंभीर लापरवाही के चलते यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन गनीमत रही कि ट्रक फंसने के बाद कुछ हताहत नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि मरम्मत होने के बाद गड्ढे को लापरवाही पूर्वक मिट्टी से ढक दिया गया था जिसमें लगातार पानी के रिसाव होने के कारण मट्टी दलदल में तब्दील हो गई। वहां से गुजरने पर ट्रक उस दलदल की चपेट में आ गया और काफी हद तक के उस गड्ढे में फस गया। ट्रक चालक लल्लू गाठे ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रानीपुर से ट्रक में धान भर के मुलताई जा रहा था तभी कमानी गेट के पास 1:30 बजे के आसपास यहां से ट्रक ले जाते समय इस दलदल में फस गया। ट्रक चालक ने बताया कि उसका ट्रक 7 माह पुराना है। ट्रक में माल अधिक भरा होने के कारण ट्रक वहां से निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर पालिका द्वारा गड्ढा तो खुद दिया गया और अपना काम भी कर लिया पर इसकी मरम्मत का काम कौन करेगा। फिलहाल गनीमत की बात यह है कि ट्रक फिलहाल पलटा नहीं है एक बड़ा हादसा होने से टल गया परंतु अगर इसी तरह गड्ढे कर के छोड़ते रहे तो जल्दी ही कोई बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक पाएगा।




