अवैध शराब बिक्री रोकने महिलाओं को करना पड़ा अनशन


बैतूल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही शराब मुक्ति की दिशा में काम कर रहे हों लेकिन जिले में पुलिस अवैध शराब की बिक्री रोक पाने में ही नाकाम साबित हो रही है। हद तो यह है कि गांव में महिलाओं को शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ गया। मुलताई तहसील के अंतर्गत आने वाले प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम सांवगी में अवैध रूप से शराब बिकने से परेशान महिलाओं के सब्र का बांध रविवार को टूट गया।

यह भी पढ़ें: anniversary celebration : एसडी कॉलेज देवगांव में वार्षिकोत्सव उड़ान-2023 का आयोजन

ग्राम के प्रगति महिला मंडल की महिलाओं सहित ग्राम के सरपंच सुजाता रावत एवं पुरुषों ने एक दिवसीय अनशन करते हुए पुलिस को चेतावनी दी है कि गांव शराब मुक्त नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। महिलाओं के प्रदर्शन की खबर मिलते ही मासोद पुलिस चौकी प्रभारी बसंत आहके ने सावंगी पहुंचकर चर्चा की। प्रगति महिला  

यह भी पढ़ें: कलेक्टर साहब, तवा नदी में उतर गई पोकलेन, रेत के लिए उजाड़ रहे डंगरा बाड़ी

मंडल की अध्यक्ष मुन्नी बाई सोलंकी ने बताया कि सन 2016 में हमने ग्राम को शराब मुक्त कर दिया था मगर अब यहां चार माह पूर्व से पांच लोग शराब का व्यवसाय कर रहे हैं, यह बंद होना चाहिए। गांव में एक व्यक्ति ठेकेदार की शराब लाकर बेचता है और अन्य चार लोग शराब उतारकर बेचते हैं। इससे गांव में अशांति का माहौल बन रहा है। चौकी  प्रभारी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया है कि शराब बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस कितनी मुस्तैदी से अपना काम करती है यह तो आने वाले कुछ दिनों में नजर आएगा। इस घटना ने जिले के गांव गांव  में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चलाए जाने की पोल खोलकर रख दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button