POLICE NEWS : सुबह संभाली कोतवाली की कमान, दोपहर बाद गंज थाना का मिला आदेश
देवकरण डेहरिया को कोतवाली से गंज थाना प्रभारी बनाया, आशीष पवार को नया कोतवाल बनाया
TI POSTING : बैतूल। जिले के पुलिस महकमे में सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं…यह सवाल विभागीय ही नहीं आम लोगाें के मन में भी कौंध रहा है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस बल के हुए तबादलों और उसके बाद उनमें संशोधन, निरस्तीकरण जैसे आदेश कुछ ही दिन बाद निकाले जा रहे हैं। नया मामला तो बेहद ही चौंकाने वाला है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाहक निरीक्षक देवकरण डेहरिया को कोतवाली थाना प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया था। निरीक्षक आशीष सिंह पवार को गंज थाने की कमान सौंपी गई थी। इस आदेश का पालन करते हुए कार्यवाहक निरीक्षक देवकरण डेहरिया शनिवार को सुबह कोतवाली थाना पहुंच गए। कोतवाली से स्थानांतरित हुए अजय सोनी से उन्होंने कार्यभार लेने के साथ स्टाफ से परिचय भी ले लिया। उनका स्वागत सत्कार भी किया गया। कुछ ही घंटे बाद पुलिस अधीक्षक का एक संशोधित आदेश आ जाता है जिसमें कार्यवाहक निरीक्षक देवकरण डेहरिया को गंज थाना प्रभारी एवं निरीक्षक आशीष सिंह पवार को कोतवाली का नया काेतवाल बनाया गया है।
कुछ ही घंटे में आदेश में इतना बड़ा बदलाव होने के पीछे भले ही प्रशासनिक कारण हों लेकिन आम लोगों के मन में बार-बार बदलते आदेशों से कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का मानना है कि आखिर गंज थाना की कमान संभालने से सभी परहेज क्यों कर रहे हैं। यहां पर पदस्थ रहने वाले प्रभारी भी बार-बार स्थान बदलने की गुहार लगाते रहते हैं। अब इसके पीछे कुछ महीने पहले पुरानी गंज चौकी में हुआ कांड बड़ा कारण है या कोई और वजह है इसका पता नहीं चल पाया है।
पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी भी बदले
पुलिस अधीक्षक के द्वारा पाथाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी को भी बदलने का आदेश दिया है। यहां पर पदस्थ चौकी प्रभारी संदीप परतेती को पाथाखेड़ा से हटाकर रक्षित केंद्र और रक्षित केंद्र से कार्यवाहक उप निरीक्षक बलराम यादव को पाथाखेड़ा पुलिस चौकी का नया प्रभारी बना दिया है।