देखें वीडियो,  कैसे हाईवे पर 1000 फीट ऊंची पहाड़ी पर तार की जाली में फंसे चीतल को जान जोखिम में डालकर बचाया

Watch the video, how a chital trapped in a wire mesh on a 1000 feet high hill on the highway was saved by risking its life

Today Betul News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में वन्य प्राणी की जान बचाने के लिए पारदी समुदाय के साहसी युवाओं ने 1000 फीट से भी ऊंची पहाड़ी पर अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर उन्होंने तारों में फंसी जान को बचाने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

वन्य प्राणी की जिंदगी बचाने की यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सोनाघाटी में सोमवार को हुई है। बैतूल –नागपुर नेशनल हाईवे 47 का निर्माण करने के लिए सोनाघाटी की पहाड़ी को दो हिस्सों में बांटकर बीच में से फोरलेन  सड़क बनाई गई है। पहाड़ी के दोनों हिस्सों से चट्टानें फोरलेन पर ना गिरें इसके लिए NHAI ने तार की मजबूत जालियां लगा दी हैं।

देखें वीडियो कैसे चला रेस्क्यू:

सड़क बनने से पहाड़ी दो हिस्सों में बंट गई है जबकि इसी पहाड़ी से सटे जंगल में वन्यजीव रहते हैं। सोमवार को एक चीतल का बच्चा पहाड़ी पर घूमते हुए अचानक कटे हुए हिस्से से नीचे गिर गया। करीब 100 फीट नीचे गिरने के बाद वह तार की जाली में फंस गया। चीतल के चिल्लाने की आवाज पास में ही रहने वाले पारदी समुदाय के बच्चों ने सुनी। परिजनों को बताया तो वे भी उस आवाज का पता लगाने में जुट गए। ऊंची पहाड़ी पर उन्हें कोई वन्य प्राणी फंसा नजर आया। इस पर पारदी समुदाय के साहसी युवा पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

कैसे बचाई जान

सबसे बड़ी चुनौती पहाड़ी के कटे हुए हिस्से में 100 फीट नीचे उतरने की थी। तारों को पकड़कर दो युवा नीचे उतर गए। पास जाकर देखा तो चीतल तारों में फंसा हुआ था। उसके पैरों में गिरने से चोट आ गई थी। छटपटाने की वजह से वह जाली में बुरी तरह फंसा हुआ था। युवकों ने उसे जाली से निकालने का प्रयास शुरू किया। एक हाथ से जाली पकड़कर दूसरे हाथ से फंसे हुए चीतल को बाहर निकालने में करीब आधा घंटे का वक्त लग गया। बेहद छटपटा रहे चीतल के पैरों को रस्सी से बांधा और फिर सबसे मुश्किल काम उसे सुरक्षित ऊपर लेकर जाने का शुरू किया गया।
एक दूसरे के सहारे से दोनों युवक चीतल को सुरक्षित निकाल लाए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पारदी समुदाय के युवकों ने चीतल को सुरक्षित बचाने के बाद वन विभाग के हवाले कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button