Sub-Engineer Suspended : बैतूलबाजार नगर परिषद के सब इंजीनियर सुभाषचंद्र शर्मा सस्पेंड

MP News: Subhashchandra Sharma, sub-engineer of Betulbazar Municipal Council, suspended

Today Betul News : बैतूल। जिले की बैतूलबाजार नगर परिषद में पदस्थ सब इंजीनियर सुभाषचंद्र शर्मा को अंतत: लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

लंबे समय से बैतूलबाजार नगर परिषद में पदस्थ शर्मा की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण नगर में दूषित पानी की सप्लाई कर दिया गया था। इससे तीन वार्डों में बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे और एक मौत भी हो गई थी। इसके अलावा नगर में विकास कार्याें में भी लापरवाही बरती जा रही थी। कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने आखिर नगर परिषद बैतूलबाजार के उपयंत्री सुभाषचंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उपयंत्री शर्मा द्वारा नगर के विकास कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पूर्णता का प्रतिशत अत्यंत खराब है। जल प्रदाय योजना में गंभीर लापरवाही बरती जा रही थी। इसके कारण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में शर्मा का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बैतूल नियत किया गया है।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं:

नगर परिषद के द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्याें में गुणवत्ता का पालन कराने की जिम्मेदारी सब इंजीनियर की हाेती है लेकिन शर्मा के द्वारा इन कार्याें की न तो निगरानी की जाती थी और न ही ठेकेदारों पर गुणवत्ता का पालन करने का दबाव ही बनाया जाता था। यही कारण है कि नगर में विभिन्न निर्माण कार्यों के पूरे होने के बाद उनकी कलई खुल जाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button