बैतूल–इंदौर हाइवे बना रही कंपनी के दो वाहन फूंके, पुलिस की लापरवाही आई सामने
Two vehicles of the company making Betul-Indore highway were burnt, the negligence of the police came to the fore

बैतूल। (Today Betul News) जिले में लगातार दर्ज हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते कानून व्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में है।पिछले कुछ दिन में जिले में बड़ी अपराधिक घटनाएं सामने आई है, इन घटनाओं ने जिले की बेहतर कानून व्यवस्था के दावों पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए। हाल ही में ताजा मामला सामने आया है जहां हाइवे निर्माण कर रही कम्पनी के वाहनों में अज्ञातों ने आग लगा दी।
घटना जिले के चिचोली विकास खण्ड की है। बीती रात बैतूल से इंदौर तक बनने वाले फोरलेन सड़क का कार्य कर रही बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Bansaal) के दो वाहनों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जैसे ही इसकी सूचना मिली कम्पनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस आई और आग पर काबू पाया जाता तब तक कम्पनी की एक कार पूरी तरह जल चुकी थी, वहीं बाजू में खड़ा बोलेरो वाहन भी आधा जल चुका था। हालांकि आरोपी आग लगाने के बाद मौके से फरार हो चुके थे। लेकिन इस घटना ने जिले की क़ानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस रात्रि गश्त पर रहती है, लेकिन बावजूद इसके असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार होने में काम्याब हो रहे हैं। इधर कम्पनी के अधिकारियों ने घटना की शिकायत चिचोली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस की लापरवाही के चलते आम नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए चल रहे विकास कार्यों में असामाजिक तत्व रोड़ा बन रहे है। वही पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।