Betul News: कंगाल बिजली कंपनी: आम के पेड़ पर बांध दिए 11 केवी बिजली के तार

Kangal Electricity Company: 11 KV electric wire tied on mango tree, danger of accident

आम के पेड़ पर बिजली का जुगाड़
बैतूल। एक तरफ मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ( ट्रांसको ) बैतूल जिले में पारेषण क्षमता को मजबूती देने का दंभ भर रही है वहीं दूसरी ओर कंपनी के जिम्मेदार अफसर आंखे बंद कर बिजली के तारों को खंभों पर लगाने की जगह पेड़ों को ही खंभे के रूप में उपयोग करने की छूट दे रहे हैं। 11 केवी की बिजली लाइन बिछाने के लिए जब खंभे कम पड़ गए तो बिजली कंपनी ने आम के पेड़ पर ही एक नही तीन इंसुलेटर लगा दिए और तार बांधकर बिजली की आपूर्ति भी शुरू कर दी। पेड़ की टहनियों की ऊंचाई भी अधिक नही है जिससे हादसे का डर हमेशा बना रहता है। बिजली कंपनी के कंगाल होने का प्रदर्शन करने का यह अजूबा खेड़ी सांवलीगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम अखतवाड़ा के पहुंच मार्ग पर नजर आता है। बिजली कंपनी के अफसरों ने 11 केवी की लाइन किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर तक पहुंचाने के लिए खंभा लगाने की बजाय आम के पेड़ को खंभे के रूप में उपयोग कर कंपनी को आर्थिक फायदा पहुंचाया है।
आम के एक पेड़ पर ही शाखाओं को छांट कर बिजली कंपनी के अफसरों ने तीन इंसुलेटर लगवा डाले।   इन इंसुलेटर के सहारे ही तार खींचकर आपूर्ति भी शुरू कर डाली। हरे भरे आम के पेड़ पर बिजली के तार बांधने के बाद भी तथाकथित 10 प्रतिशत सुपरविजन चार्ज वसूलने वाली बिजली कंपनी के किसी अफसर की आज तक नजर भी नही पड़ी। यदि बारिश के दौरान पेड़ पर बिजली का करंट आ गया और कोई हादसा हो गया तो इसकाजिम्मेदार आखिर कौन होगा। बिजली कंपनी के  विद्युत वितरण केंद्र के पास में ही यह नायाब नजारा देखने को मिल रहा है। अब तक इस स्थान पर खंभा लगाने की जहमत किसी ने नही उठाई है।
एमपी ट्रांस्को ने बैतूल में ऊर्जीकृत किया 63 एम.व्ही.ए. की क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर: 
एमपी ट्रांस्को ने 132 के.व्ही. सबस्टेशन बैतूल में नया 63 एमव्हीए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कर बैतूल जिले की पारेषण क्षमता को मजबूती और फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान की है। गत दिवस एमपी ट्रांस्को (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के 132 केव्ही सबस्टेशन बैतूल में इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से सबस्टेशन की क्षमता बढक़र 103 एमव्हीए की हो गई है।
एमपी ट्रांस्को बैतूल के कार्यपालन अभियंता  विजय कुमार देवानी ने बताया कि क्षेत्र में कृषि, घरेलू के साथ औद्योगिक इकाइयों के लिये बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुये एमपी ट्रांस्को ने पारेषण सिस्टम की ट्रांसफार्मेशन क्षमता वृद्धि करने के लिये इस ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button