Train Accident In Betul : जीटी एक्सप्रेस से गिरा यात्री 50 मीटर दूर तक ट्रेन के नीचे फंसकर घिसटता रहा, महिला पाइंटमेन ने लाल झंडी दिखाकर रुकवाई ट्रेन
महिला पाइंटमेन की सतर्कता के कारण यात्री की जिंदगी बचाई जा सकी
Today Betul – Train- Accident- News – बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 29 अप्रैल शनिवार को चलती हुई जीटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिरकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसकर घिसटता रहा। करीब 50 मीटर दूरी तक उसे घिसटता हुआ देखकर तत्काल ही स्टेशन पर मौजूद महिला पाइंटमेन ने लाल झंडी दिखाई। गार्ड ने भी तत्काल ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन के साथ घिसटते यात्री को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। महिला पाइंटमेन की सतर्कता के कारण ही यात्री की जिंदगी बचाई जा सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 3.15 बजे चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिर गया। यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरा एवं करीब 50 मीटर तक ट्रेन के नीचे फंसा रहा। महिला पॉइंटमेन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया की नजर ट्रेन में फंसे यात्री पर पड़ी। जिस पर महिला पॉइंटमेन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया ने तत्काल ही लाल झंडी दिखाकर जीटी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवा। जिससे कि यात्री की जान बच जाती। यदि ट्रेन नहीं रुकती तो यात्री ट्रेन की पहिये की चपेट में आ जाता और उसकी मौत हो जाती है।
ट्रेन के रुकने के बाद जिसके बाद मौके पर घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन का स्टाफ एवं आरपीएफ घोड़ाडोंगरी के एएसआई एके सिंह, प्रधान आरक्षक एनएस सलाम मौके पर पहुंचे यात्री का प्राथमिक उपचार कराया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जीटी एक्सप्रेस 3:28 बजे भोपाल की ओर रवाना हुई।
घोड़ाडोंगरी आरपीएफ के प्रधान आरक्षक एनएस सलाम ने बताया कि ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान भोपाल निवासी दानिश बेग उम्र 23 वर्ष ट्रेन से गिर गया और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसकर ट्रेन के साथ घिसटते हुए जाने लगा। यात्री दानिश बैग घोड़ाडोंगरी से भोपाल की यात्रा कर रहा था।
उसे घिसटते हुए महिला पॉइंटमेन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया ने जैसे ही देखा तो उन्होंने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। जिसके बाद यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। घायल यात्री का प्राथमिक उपचार कराया गया। जिसके बाद उसे भोपाल रवाना किया गया इस घटनाक्रम के चलते जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी में करीब 15 मिनट तक रुकी रही।