Blame:जेल में हो रही मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत, 65 वर्षीय वृद्धा ने लगाए आरोप

बैतूल। देशबन्धु वार्ड टिकारी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा मीरा छिपने ने अपने बेटे अंकुश छिपने की जेल में हो रही मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत करते हुए कलेक्टर से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मीरा छिपने का पुत्र अंकुश छिपने (उम्र 21 वर्ष) न्यायालयीन अभिरक्षा में पुलिस हिरासत में है, और आवेदिका के अनुसार, जेल में उसे अमानवीय यातनाए दी जा रही हैं। मीरा ने अपनी शिकायत में बताया कि जेल में रामराव सलामे, बिपिन पंजाबी, जुगल, दिनदयाल, और चौरे बाबा नाम के कैदी उनके बेटे के साथ क्रूर व्यवहार कर रहे हैं।
मीरा के अनुसार, अनावेदक गण उनके बेटे को जेल में उल्टा टांग कर 60-70 बार हाउस पाइप से मारते हैं, जिससे वह कई बार बेहोश हो जाता है। मीरा छिपने का कहना है कि उनका बेटा खाना भी नहीं खा रहा है, और अगर उसे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार रामराव सलामे होंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि रामराव सलामे उनसे लगातार पैसों की मांग करता है और शराब तथा गांजा पीकर उन्हें धमकाता है कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके बेटे को और भी प्रताड़ित किया जाएगा।
मीरा ने बताया कि वह लल्ली चौक पर पुराने जूते-चप्पल मरम्मत कर गुजर-बसर करती हैं, और अपने बेटे को बचाने के लिए उन्होंने पहले भी कई बार उधार लेकर पैसे दिए हैं। अब पैसे न होने पर रामराव सलामे उनके बेटे को गंदी गालिया देकर प्रताड़ित करता है। वृद्धा ने कहा कि वह अकेली रहती हैं, उनके पति का देहांत 5 वर्ष पहले हो गया था, और अब उनके बेटे को फसाया गया है।
मीरा छिपने ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके बेटे को जेल में सुरक्षा दी जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक, आईजी पुलिस नर्मदापुरम, मुख्यमंत्री, सचिव महिला आयोग को भी भेजी गई है, ताकि उनके बेटे की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।