Wheat Prices : बैतूल मंडी भाव- 2278 रुपये पर आए गेहूं के दाम
सोमवार को बंद रहेगी बैतूल मंडी
Today Betul Mandi Bhav : बैतूल। गेहूं के दामों में शनिवार को बेहद गिरावट आ गई।पिछले दिनों तक गेहूं के उच्चतम दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे थे लेकिन शनिवार को उच्चतम दाम तेजी से घटकर 2278 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए।
किसान गेहूं के दाम में आई गिरावट से हैरान हो रहे हैं। शनिवार को बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक 6226 बोरा की हुई। इसकी नीलामी न्यूनतम 1900 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम 2278 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हुई। गेहूं का प्रचलित मूल्य 2100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
सोमवार को बंद रहेगी मंडी
कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मजदूर दिवस के कारण मंडी में कामकाज बंद रहेगा। प्रबंधन के द्वारा शनिवार को ही प्रांगण में किसानों को साेमवार मंडी बंद रहने की जानकारी दे दी है।